image: Haldwani traffic plan for Diwali 10 to 12 November

Uttarakhand: हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले ध्यान दें, ट्रैफिक प्लान देखिए, वरना मिलेगा जाम

Haldwani traffic plan हल्द्वानी में 10 से 12 नवंबर तक लागू रहेगा ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले चेक कर लें
Nov 10 2023 4:10PM, Writer:कोमल नेगी

हल्द्वानी निवासियों और पर्यटकों के लिए एक जरूरी सूचना है।

Haldwani traffic plan 10 to 12 November

त्योहारी सीजन में खरीददारी के लिए मार्केट निकल रहे हैं, या हल्द्वानी होते हुए कहीं जा रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान चेक करना न भूलें। हल्द्वानी पुलिस ने 10 नवंबर से 12 नवंबर तक के लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इसके तहत रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। रामपुर रोड से आने वाली बसों को टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र एवं हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा। रामपुर रोड की ओर आने वाले छोटे वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर कॉलटैक्स तिराहा होते हुए भीमताल रोड की ओर भेजे जाएंगे। बरेली रोड पर ट्रैफिक के लिए क्या व्यवस्था है, ये भी बताते हैं। इस रोड से आने वाली बसों को तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से डायवर्ट कर काठगोदाम की ओर से भेजा जाएगा। छोटे वाहनों को मुखानी चौराहे से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा। कालाढूंगी की ओर से आने वाली बसों को लालडाट तिराहे से हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा।

भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन रामपुर रोड की ओर भेजे जाएंगे। रोडवेज-केमू की बसें तिकोनिया चौराहा से गौला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगी। बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा से डायवर्ट कर रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा। हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन/केमू स्टेशन से जाने वाली बसें ताज चौराहे से गौला पुल होते हुए गौला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगी। गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों (ट्रकों, भार वाहक वाहनों) का प्रवेश वर्जित रहेगा। चोरगलिया रोड से आने वाले सभी बड़े वाहन गौला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे। रोडवेज, केमू, निजी बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से होते हुए तिकोनिया वर्कशाप लाईन से हल्द्वानी में प्रवेश करेंगी। किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन, दोपहिया वाहन, मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे व ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। नैनीताल तिराहा से मंगलपड़ाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नही करेंगें। वाहनों के लिए स्टेडियम रोड, रेलवे स्टेशन, रामलीला मैदान, मंगलपड़ाव, एचएन इंटर कॉलेज के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुल मिलाकर Haldwani traffic plan देखकर ही घर से निकलें


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home