image: Two brothers died in road accident

गढ़वाल: ग्यारह गांव हिंदाव में भयानक कार हादसा, खाई में गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी गढ़वाल जनपद में पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
May 17 2025 4:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली भिलंगना ब्लॉक में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Two brothers died in road accident

थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी गढ़वाल जनपद में पुर्वांल गांव मोटरमार्ग पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, घनसाली भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के दौरान कार में तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी, सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचकर कार में सवार तीनों घायलों को 108 के माध्यम से प्राथमिक अस्पताल पिलखी ले जाया गया।

अस्पतला ले जाते हुए दो घायलों की मौत

घायलों को अस्पतला ले जाते हुए रास्ते में ही दो घायलों की मौत हो गई। 108 एम्बुलेंस ने एक घायल को पिलखी अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया। पिलखी अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर किया है।

सगे भाई थे दोनों मृतक

जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल के नाम से हुई है। ये दोनों मृतक सगे भाई हैं। जिनमें से बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड फार्मासिस्ट थे और छोटा भाई रमेश अंथवाल सरकारी अध्यापक के पद पर सेवारत थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home