image: fire in a show room in dehradun

देहरादून में दिवाली की रात आग का तांडव, पलभर में जलकर खाक हुआ शो-रूम

दिवाली की रात देहरादून में आग ने तांडव बरपा दिया। एक शो-रूम में भीषण आग लगी और लाखों का माल जलकर राख हो गया।
Nov 8 2018 7:57AM, Writer:आदिशा

दिवाली का त्योहार यानी खुशियों का त्यौहार..हर तरफ खुशियों का माहौल और आतिशबाज़ी की चमक दिख रही थी। लेकिन इस बीच एक दुख भरी खबर देहरादून से सामने आई। देहरादून के पल्टन बाज़ारा में देर रात कपड़ों के शो-रूम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकान के पास रखे दीयों की वजह से इस आग ने विकराल रूप ले लिया। पूरी घटना देहरादून के पल्टन बाजार के पास डिस्पेंसरी रोड की बताई जा रही है। हर कोई दिवाली के त्योहार में मशगूल था। इस बीच सबसे पहले चौकीदार ने शो-रूम से धुंआ निकलता देखा। चौकीदार ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को फायर सर्विस को दी। फायर सर्विस को इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। शो-रूम मालिक को भी इस बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढें - उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद शीतलहर का कहर, ठंड से दो बुजुर्गों की मौत !
मौके पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू किया। आग इतनी विकराल थी कि करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शो-रूम के बाहर रखे दीये की वजह से ये आग लगी और देखते ही देखते पूरी दुकान धू-धू करके जलने लगी। एक तरफ हर जगह दिवाली की खुशियां मनाई जा रही थी, तो दूसरी तरफ शो-रूम में आग लगने से एक परिवार के लिए सब कुछ बर्बाद हो गया। बताया जा रहा है कि ये रडीमेड कपड़ों और लेडीज कपड़ों का शो-रूम था। आग से लाखों का माल जलकर राख हो गया है


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home