पहाड़ में दिवाली पर आग का कोहराम, जलते दीये से पलभर में खाक हुई दुकान
दिवाली की रात देहरादून में भी आग से कोहराम मचा और पहाड़ में भी आग से एक बड़ा हादसा हो गया।
Nov 8 2018 9:43AM, Writer:रश्मि पुनेठा
एक तरफ दिवाली की रात देहरादून में एक शो-रूम ही जलकर राख हो गया तो दूसरी तरफ पहाड़ में भी आग ने जमकर उत्पात मचा दिया। अल्मोड़ा के मानिला के रथखाल बाजार में दुकान और मकान में आग लग गई। इस आग से दुकान में रखा सारा सामान पलभर में जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान के भीतर एक मंदिर बना है और दुकान के मालिक ने रात में वहां जलता दीया छोड़ दिया था। इस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया और पलभर में दुकान जलकर खाक हो गई। अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक के रथवाल बाजार में खीम सिंह बंगारी राशन की दुकान चलाते हैं। दुकान के साथ ही खीम सिंह बंगारी का घर भी सटा हुआ है बताया जा रहा है कि दिवाली की शाम उन्होंने अपने घर और दुकान में दीये जलाए थे।
यह भी पढें - देहरादून में दिवाली की रात आग का तांडव, पलभर में जलकर खाक हुआ शो-रूम
दीये जलाने के बाद खीम सिंह बंगारी अपनी पत्नी के साथ पडोस में त्योहार मनाने निकले। इस बीच दुकान में बनाए गए मंदिर में रखे दीये की लौ से पूरी दुकान में आग लग गई सड़क पर अातिशबाजी कर रहे लोगों ने जब ये नज़ारा देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने दुकान के अंदर से धुंआ निकलता देखा। जैसे तैसे कर दुकान के शटर को उठाया गया। शटर उठाया तो देखा कि अंदर भीषण लपटें उठ रहीं थी। हालात ज्यादा खतरनाक हो रहे थे। इसलिए ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को बुलाकर बिजली बंद कराई गई। दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने में काफी वक्त लग रहा था इसलिए स्थानीय लोग खुद ही आग बुझाने में जुट गए करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पानी और मिट्टी की मदद से आग को बुझा लिया गया।