Video: लॉन्च हुआ नया गढ़वाली गीत..पहाड़ की खूबसूरत वादियों के ये नज़ारे देखिए
एक नया गढ़वाली गीत सामने आया है। एलबी शिवम भट्ट, गुंजन डंगवाल, टीम टोरनेडो, दीपा धामी और दिव्या सुंदरियाल की टीम गजब ढा रही है।
Nov 30 2018 5:45AM, Writer:रश्मि पुनेठा
अच्छी बात ये है कि उत्तराखंड के युवा उत्तराखंड के गीत और संगीत के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। ये युवा उत्तराखंड के संगीत को नया आयाम दे रहे हैं। इस बीच एलबी शिवम भट्ट,गुंजन डंगवाल, टीम टोरनेडो, दीपा धामी और दिव्या सुंदरियाल ने एक बेहतरीन गीत पेश किया है। गीत अच्छा बन पड़ा है, वीडियोग्राफी बेहतरीन है। शब्दों का ताना-बाना बुनने में भी मेहनत की गई है, अदाकारी अच्छी है। गुजन डंगवाल का संगीत हमेशा की तरह लाजवाब है। टीम टोरनेडो का कैमरा वर्क लगातार निखर रहा है। गांव से बाहर रहने वाला एक लड़का उस चेहरे के लिए वापस आया है, जो हमेशा उसे तलाशता रहता है। इसी कहानी को लेकर एक अच्छी पटकथा लिखी गई है।
यह भी पढें - Video: कुमाऊंनी छपेली को नए अंदाज में सुनिए, पांडवाज़ लेकर आए हैं एक बेहतरीन गीत
इस पटकथा को आप वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैं। देखिए।