image: 14 cricketrs from Uttarakhand to play IPL 2019

पहली बार उत्तराखंड के नाम से IPL में जलवा दिखाएंगे क्रिकेटर, BCCI ने चुने 14 खिलाड़ी

आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार होगा कि उत्तराखंड के नाम से भी खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे।
Dec 6 2018 6:05AM, Writer:कपिल

उत्तराखंड क्रिक्केट के लिए एक बेहतरीन खबर है, उत्तराखंड के 14 क्रिकेटर आईपीएल के लिए पंजीकृत हो गए हैं। उत्तराखंड रणजी टीम के कप्तान समेत इन 14 क्रिकेट खिलाडियों के नाम राज्य सञ्चालन समिति ने BCCI को भेजे हैं। ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार होने जा रहा कि उत्तराखंड के नाम से भी खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। ये खिलाड़ी उत्तराखंड की अंडर 19 और अंडर 23 क्रिकेट टीम के हैं। बीते मंगलवार यानी कि 4 दिसम्बर को आईपीएल के पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि थी। उत्तराखंड राज्य क्रिकेट संचालन समिति ने ये सभी 14 नाम बीसीसीआई को भेज दिए हैं। इसके बाद ये सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर अपनी जगह इस साल आईपीएल में पक्की कराएंगे। इसके बाद आईपीएल की चयन समिति इनमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनेगी। आगे पढ़िए ये 14 खिलाडी कौन कौन हैं...

यह भी पढें - रणजी ट्रॉफी में पहली बार उतरेगा उत्तराखंड, टीम का ऐलान हुआ..दिग्गजों से हैं मैच..देखिए
इन चयनित खिलाड़ियों में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कप्तान रजत भाटिया के साथ ही पियूष जोशी, कार्तिक जोशी, वैभव भट्ट, दीपक भटोला, करणवीर कौशल, आर्य सेठी, मलालम रंगराजन , गिरीश रतूड़ी, अविरल तिवारी मुख्यत: पंजीकृत हुए हैं। बीसीसीआई के स्थानीय समन्वयक अमित पांडेय ने ये जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि आईपीएल के आने वाले सत्र के लिए इस उत्तराखंड के रणजी टीम के कप्तान समेत 14 क्रिकेटरों के नाम भेजे गए हैं। राज्य क्रिकेट संचालन समिति की ओर से भेजे गए इन नामों पर पहले BCCI और फिर IPL की चयन समिति विचार करेगी। इसके बाद जिन नामों का चयन होगा उन्हें आईपीएल की बोली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसा पहली बार होगा जब उत्तराखंड के नाम से भी खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home