Video: उत्तराखंड में अपना जलवा बिखेरेंगी सपना चौधरी, लाइव शो के लिए तैयार रहिए
खबर है कि सपना चौधरी 23 दिसंबर को देहरादून में लाइव परफॉर्मेंस के लिए आ रही हैं। इसकी अभी से तैयारियां हो रही है।
Dec 10 2018 12:24PM, Writer:कपिल
हरियाणा की गायिका और डांसर सपना चौधरी उत्तराखंड में अपनी लाइव परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि 23 दिसंबर को सपना विकासनगर में अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगी। विकासनगर के जीवनगढ़ स्थित फार्म हाउस में बिंदास कला मंच की ओर से कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इसमें सपना भी शामिल होंगी। कला मंच के सचिव पंजाब सिंह मजीठिया ने कहा कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोक गायक मनोज सागर और गायिका सितारा भी अपनी प्रस्तुति देंगी। मंच की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लाखों युवा दिलों पर राज करने वाली सपना पहली बार विकासनगर में अपनी प्रस्तुति देंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विमल तोमर ने कहा कि कार्यक्रम में क्षेत्र के 6 निजी स्कूल प्रबंधकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
यह भी पढें - Video: लॉन्च हुआ नया गढ़वाली गीत..पहाड़ की खूबसूरत वादियों के ये नज़ारे देखिए
इसके अलावा क्षेत्र की तीन आदर्श ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।स्वरांजलि संगीत विद्यालय की ओर से भी कार्यक्रम को सहयोग दिया जा रहा है। विकासनगर में कार्यक्रम को लेकर बॉलीवुड स्टार सपना चौधरी की ओर से वीडियो संदेश जारी किया गया है। जो सोशल मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।