image: modern hostel to be opened in jaiharikhal pauri

जयहरीखाल में खुलेगा हाईटेक मॉडर्न स्कूल, यहां गरीब बच्चे रहेंगे भी और पढ़ेंगे भी

जयहरीखाल दौरे पर आए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जयहरीखाल इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। जयहरीखाल में जल्द ही मॉर्डन आवासीय विद्यालय खुलेगा, जिसमें गरीब मेधावी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
Feb 1 2019 4:54AM, Writer:ईशान

प्रदेश सरकार गरीबों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई-नई योजनाएं चला रही है। अटल आयुष्मान योजना के जरिए गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने लगी है, तो वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार जारी है। प्रदेश में जल्द ही नए मॉडल और व्यावसायिक कॉलेज खोले जाएंगे। इसी कड़ी में पौड़ी के जयहरीखाल में हाइटेक सुविधाओं से लैस मॉर्डन आवासीय विद्यालय बनेगा, जिसमें गरीब मेधावी छात्रों को पढ़ने और रहने का मौका मिलेगा। कॉलेज खोलने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस प्रोजेक्ट को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जयहरीखाल के राजकीय इंटर कॉलेज का खुद निरीक्षण किया है। ये इंटर कॉलेज साल 1932 में स्थापित किया गया था। पौड़ी दौरे पर आए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जयहरीखाल में खुलने वाले मॉर्डन आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को हर तरह की सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवासीय विद्यालय खोलने का उद्देश्य गरीब मेधावी छात्रों को मुफ्त में क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराना है। छात्र देश और प्रदेश का भविष्य हैं, देश के भविष्य को संवारने के लिए छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देना जरूरी है। गढ़वाल मंडल में मॉर्डन आवासीय विद्यालय खुलने के बाद कुमाऊं मंडल में भी मॉर्डन आवासीय विद्यालय खोलने की तैयारी है। इससे प्रदेश के उन हजारों गरीब मेधावी बच्चों को फायदा होगा, जो पैसे की तंगी की वजह से अच्छे स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाते। स्कूल के लिए जमीन मिल गई है, जल्द ही योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। सरकार एजुकेशन पैटर्न में बदलाव कर इसमें सुधार के लिए कोशिश कर रही है, उम्मीद है इसके बेहतर परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे।

1932 में स्थापित राजकीय इंटर काॅलेज, जयहरीखाल (पौड़ी) का निरीक्षण किया। जयहरीखाल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉर्डन...

Posted by Trivendra Singh Rawat on Monday, January 28, 2019


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home