उत्तराखंड: इस चुनाव में पीछे छूटा ‘बैडलक’..त्रिवेंद्र के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड
लीजिए...इस बार लोकसभा चुनाव में एक मिथक भी टूटने वाला है। सीएम त्रिवेंद्र के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है।
May 23 2019 12:34PM, Writer:आदिशा
अब तक उत्तराखंड में जिस तरह से लोकसभा चुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं, उससे तो एक बात साफ हो गई है कि इस बार भी प्रचंड मोदी लहर देखने को मिली है। इसके साथ ही उत्तराखंड में इस बार एक मिथक भी टूटने जा रहा है। दरअसल जबसे उत्तराखंड बना...तबसे यहां विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी की सरकार रही, उस पार्टी को ही यहां लोकसभा चुनावों में हार झेलनी पड़ी है। साल 2000 में उत्तराखंड राज्य गठित हुआ। तबसे यहां चार बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। साल 2004 में उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार थी, लेकिन उस वक्त लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी। साल 2009 में उत्तराखंड में बीजेपी की खंडूरी सरकार थी। उस वक्त भी पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी की हार हुई थी। इसके बाद 2014 की बात करें तो उस वक्त उत्तराखंड में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार थी। उस दौरान पांचों लोकसभा सीटें कांग्रेस हार गई। इस बार ये मिथक टूटता दे रहा है। इस वक्त प्रदेश में बीजेपी की त्रिवेंद्र सरकार है और साफ दिख रहा है कि पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत रही है। आगे देखिए उत्तराखंड के ताजा रुझान
पौड़ी: भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत 224706 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी 93944 वोट पर बने हुए हैं।
हरिद्वार :भाजपा के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 241127 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 167394 वोट मिले हैं। वहीं बसपा से अंतरिक्ष सैनी 70404 वोट पर बने हुए हैं।
नैनीताल : भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 283564 वोट और कांग्रेय प्रत्याशी हरीश रावत को 127567 वोट मिले हैं।
टिहरी : भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह 211027 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह 111286 वोट पर बने हुए हैं।
अल्मोड़ा : भाजपा प्रत्याशी अजय टमटा 170242 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टमटा 83122 वोट पर बने हुए हैं।