औली में 200 करोड़ की शाही शादी...क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग...देखिए ये वीडियो
कुछ भी कहिए...औली में होने वाली शाही शादी के देशभर में चर्चे हो रहे हैं। इस बीच स्थानीय लोग क्या कह रहे हैं...ये जानना भी जरूरी है। देखिए ये वीडियो
Jun 18 2019 5:36PM, Writer:आदिशा
यूं कह सकते हैं कि उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है। उत्तराखंड की किसी लोकेशन में डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में ये पहली शाही शादी है, जिस पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस बीच लोगों की राय भी बंटी हुई है। कुछ लोग हैं, जो इस शादी को रोजगार और उत्तराखंड के लिए बेहतरीन पहल बता रहे हैं। दूसरी तरफ एक पक्ष ऐसा भी है, जो पर्यावरण का हवाला देकर इस शादी पर सवाल खड़े कर रहा है। इस बीच हाईकोर्ट की नज़र भी औली में होने वाली इस शाही शादी पर है। अब सवाल ये है कि स्थानीय लोग क्या कह रहे हैं? इस बीच सोशल मीडिया से एक वीडियो हमें प्राप्त हुआ है। वीडियो में कुछ स्थानीय लोग और स्थानीय दुकानदार दिख रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि ये उनकी जगह के लिए नई संभावनाओं का सपना सच होने जैसा है...आगे देखिए वीडियो
यह भी पढें - औली की शाही शादी में गढ़वाली परंपरा...जागर-मांगल से हुई शुरूआत..देखिए तस्वीरें
खबर है कि इस शादी समारोह के दौरान हाट भी लगाया जाएगा। खास बात ये है कि हाट में पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही स्थानीय उत्पादों को रखा जाएगा। अगर समारोह में आए विदेशी मेहमान इन उत्पादों को खरीदते हैं तो भुगतान गुप्ता परिवार की तरफ से किया जाएगा। खास बात ये है कि ये हाट स्थानीय लोग ही लगा सकेंगे। ऐसे में स्थानीय लोग क्या कह रहे हैं...ये भी देख लीजिए।