image: deevan singh of uttarakhand kidnapped in Saudi Arabia

जेहादियों की कैद में हैं पहाड़ के दीवान सिंह गुसाईं ? आलम और जावेद ने बर्बाद कर दी जिंदगी

बड़ा सवाल है...क्या वास्तव में पहाड़ के दीवान सिंह गुंसाई जेहादियों की कैद में हैं ? उनके भाई और भतीजे की एक्सक्लूसिव चिट्ठी राज्य समीक्षा के पास है...पढ़िए…
Jun 26 2019 8:21PM, Writer:कपिल

हम चाहते हैं कि पहले आप इस खत को ध्यान से पढ़ें...हम चाहते हैं इस खत को पढ़ने के बाद आप ध्यान से भी सोचें...हम चाहते हैं कि ध्यान से पढ़ने और सोचने के बाद आप इस खबर को शेयर भी जरूर करें ताकि जिम्मेदार लोगों तक ये बात पहुंच सके। सबसे पहले इस खत का आखिरी पैरा पढ़ लीजिए, जिसमें लिखा गया है कि ‘‘उन्हें तो वहां पर न ही फोन करने दे रहे हैं और न ही किसी से मिलने दे रहे हैं। वो वहीं किसी जेहादी के हवाले हैं।’’ ये कुछ पंक्तियां पढ़कर ही दिल सिहर जाता है कि क्या वास्तव में पहाड़ के दीवान सिंह गुसाईं सऊदी अरब में जेहादियों के चंगुल में हैं। दीवान सिंह गुंसाई टिहरी गढ़वाल के जामनीखाल के तोली पट्टी गांव के रहने वाले हैं। आलम और जावेद नाम के दो आदमियों के भरोसे में आकर दीवान सिंह गुंसाई एक ऐसे भंवर में फंस गए हैं, जिसके बारे में सोचकर ही दिल सिहर जाता है। हम चाहते हैं कि पहले आप ये पूरा खत पढ़ लीजिए ...आगे पढ़िए…

ये ख़त पढ़िये..

deevan singh of uttarakhand kidnapped in saudi arabia
1 /

हम चाहते हैं इस खत को पढ़ने के बाद आप ध्यान से भी सोचें...हम चाहते हैं कि ध्यान से पढ़ने और सोचने के बाद आप इस खबर को शेयर भी जरूर करें ताकि जिम्मेदार लोगों तक ये बात पहुंच सके। आगे पढ़िए…

आगे लिखते हैं..

deevan singh of uttarakhand kidnapped in saudi arabia
2 /

आखिर में एक बार फिर से वही सवाल कि आखिर दीवान सिंह गुसाईं कहां हैं ? इस खत में जितनी बातें लिखी गई हैं, अगर वो सच साबित होती हैं..तो हैरानी की बात होगी। पहाड़ के भोले भाले लोग ऐसे दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं...ऐसे में ऐसे दलालों पर कार्रवाई होना बेहद जरूरी है। विदेश मंत्रालय से भी अपील है कि दीवान सिंह गुसाईं के केस में इस परिवार का साथ जरूर दें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home