image: Paniyala gadera kotdwar current three people died

कोटद्वार में पहली बारिश के बाद उफान पर गदेरा..तीन युवकों की मौत

कोटद्वार में बरसाती गदेरे में फैले करंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है...
Jul 2 2019 1:17PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में आसमान से बारिश की शक्ल में आफत बरस रही है। नदियां उफान पर हैं, तो वहीं बरसाती नाले हादसों का सबब बन रहे हैं। कोटद्वार में बारिश के पानी में करंट फैलने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और हालात का जायजा ले रही है। कोटद्वार में लगातार बारिश हो रही है। कौड़िया और आमपड़ाव जैसे इलाकों में हालात बद्तर होते जा रहे हैं। कई घरों में बारिश का पानी भर गया है, बरसाती नालों के साथ बहकर आया मलबा लोगों के घरों में भर गया। लाखों का सामान बर्बाद हो गया है, लोग घरों से किसी तरह पानी बाहर निकाल रहे हैं, लेकिन ये फिर भी कम नहीं हो रहा। परेशान लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पनियाला गदेरे के पास लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जो कि हाल ही में हुए हादसे की वजह बना। यहां गदेरे में पानी भरा हुआ था। घरों में मलबा जमा हो गया, इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले तीन युवक सामान लेने के लिए घर से बाहर आए थे। आगे पढ़िए

यह भी पढें - देवभूमि में भीषण हादसा.. सैकड़ों मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 5 युवकों की मौत
तीनों ही इस बात से बेखबर थे कि पानी में करंट फैला हुआ है। जैसे ही उनका पैर पानी में पड़ा, वो करंट की चपेट में आ गए। जिस वजह से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। लोग यहां-वहां बेतरतीब बिखरे बिजली के तारों के लिए प्रशासन को कोस रहे हैं। बरसात होती है तो इनकी वजह से हादसे होने लगते हैं। आने वाले तीन दिनों तक उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ऐसे में संभलकर रहें। 3 जुलाई को नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में बारिश होगी। 4 और पांच जुलाई को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश होगी। बारिश की वजह से हादसों की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए सतर्क रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home