image: charulata patel criket fan india

87 साल की फैन को वर्ल्ड क्रिकेट का सलाम...कारोबारी आनंद महिन्द्रा ने की बड़ी घोषणा..देखिए

87 साल की चारुलता पटेल का जज्बा देखकर हर कोई हैरान भी है और हर किसी को गर्व भी हो रहा है...देखिए वीडियो
Jul 3 2019 1:45PM, Writer:आदिशा

आजकल टीम इंडिया वर्ल्ड कप में धमाल पर धमाल मचा रही है। इस बीच 87 साल की एक क्रिकेट फैन भी खूब वायरल हो रही है। इस क्रिकेट फैन का नाम है चारुलता पटेल। भारत बांग्लादेश मैच के बाद हर कोई चारुलता का फैन हो गया है। यहां तक कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा भी मैच के बाद चारुलता पटेल के पास गए और आशीर्वाद लिया। अब बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा ने भी बुजुर्ग फैन के लिए बड़ी घोषणा कर दी है । आनंद महिन्द्रा आमतौर पर मैच नहीं देखते लेकिन बुजुर्ग फैन को देखने के लिए मैच देखा। आपको बता दें किआनंद महिंदा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख हैं । उन्‍होने जैसे ही 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा वो उनके फैन हो गए। उन्‍होंने ट्वीट किया कि–‘ मैं मैच नहीं देख रहा था। लेकिन अब मैंने इस महिला को देखने के लिए टीवी ऑन किया है। वो मैच विनर की तरह नजर आ रही हैं। पता लगाइए ये कौन हैं और मैं वादा करता हूं कि मैं भारत के अगले जितने भी मैच होंगे, उसके लिए इनके टिकट के पैसे दूंगा।’ आगे देखिए वीडियो

यह भी पढें - पहाड़ के कवीन्द्र बिष्ट ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया..एशिया बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे
इसके तुरंत बाद आनंद महिन्द्रा ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘शाबाश, इंडिया और ये भी सुनिश्‍च‍ित कीजिए कि ये बुजुर्ग महिला सेमीफाइनल्‍स और फाइनल में मौजूद रहे। उन्‍हें मुफ्त में टिकट दीजिए!’ उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने सुझाव दिया कि आप ही उन्‍हें टिकट स्‍पॉन्‍सर क्‍यों नहीं कर देते?’ बस इस पर आनंद महिंद्रा ने तत्‍काल ट्वीट कर यह फ्री टिकट की घोषणा कर दी। 87 वर्षीय ये बुजर्ग महिला मैच के दौरान शोर मचाती दिखीं, बल्‍कि जमकर वुवुजेला भी बजाया। उनके इस जज्‍बे को देखकर हर कोई हैरान था। और सबसे अचछा पल वो रहा जब खुद कप्‍तान कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा उनसे मिलने पहुंचे और आशीर्वाद लिया। देखिए वीडियो



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home