देवभूमि को गाली देने वाले विधायक का एक और वीडियो वायरल, देखिए और जानिए इसका सच
इस बीच उत्तराखंड के बंदूकबाज विधायक चैंपियन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो का सच भी जान लीजिए
Jul 13 2019 12:01PM, Writer:कोमल नेगी
हथियार लहरा-लहराकर नाचने वाले विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपना ये शौक अब कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। हरिद्वार के एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने विधायक चैंपियन के हथियारों के निरस्तीरण की संस्तुति कर दी है। विधायक चैंपियन के लिए ये दूसरा झटका है। इससे पहले उन्हें बीजेपी से निलंबित किया जा चुका है। इसी बीच खबर है कि विधायक चैंपियन का एक और वीडियो सोशल मीडिया में आ चुका है। वैसे आपको बता दें कि ये बेहद पुराना वीडियो है और एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खानपुर विधायक अपने दफ्तर में बैठे हुए डांसर के डांस का मजा ले रहे हैं और उनके सहयोगी इस डांस कार्यक्रम का वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो में उनके दफ्तर में एक महिला डांस करते हुए दिख रही है और वह इसका आनंद ले रहे हैं। विधायक के रूड़की स्थित घर पर महिला फिल्मी गाने पर डांस करती दिख रही है। महिला कौन है इसका पता नहीं चला है। विधायक प्रणव सिंह ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि ये चार साल पुराना है। इस वीडियो के बारे में चैंपियन का कहना है कि ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मीडिया में मेरे अतीत को क्यों उछालने पर तुली है। ये 2016 का वीडियो है’’।
यह भी पढें - देवभूमि को मां-बहन गाली देने वाले विधायक पर होगी कठोर कार्रवाई, बलूनी ने दी चेतावनी
खैर खानपुर विधायक का ठुमके लगाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं। वो एक के बाद एक मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। विधायक को मिली सुरक्षा भी हटाई जा सकती है। डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि चैंपियन को मिली सीआईएसएफ की सुरक्षा पर उठे सवालों के मद्देनजर शासन के जरिए केंद्र को पत्र भेजा जाएगा। शुक्रवार को एसएसपी ने विधायक के नाम से जारी जिन तीन हथियारों के निरस्तीकरण की संस्तुति की उनमें कारबाइन, पिस्टल और दोनाली बंदूक (डीबीबीएल) शामिल है। साथ ही ये भी पता चला है कि वीडियो में दिख रही जिस राइफल को इंसास राइफल कहा जा रहा है, वो कारबाइन है, जिसे मॉडिफाई किया गया है। बता दें कि विधायक चैंपियन के बेटे और पत्नी के नाम भी तीन-तीन हथियारों के लाइसेंस हैं, पर फिलहाल इन्हें निरस्तीकरण की कार्रवाई से बाहर रखा गया है। देखिए वो वीडियो ..वीडियो साभार न्यूज 18