image: all you should know about arun mohan joshi ssp dehradun

देहरादून के नए SSP अरुण मोहन जोशी, जानिए इस तेज-तर्रार अफसर की कुछ खास बातें

उत्तराखंड में छह आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर हो गया है, जानिए किसे, क्या जिम्मेदारी मिली...
Aug 3 2019 12:55PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कुछ वक्त पहले आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। विभागों में बड़ा फेरबदल हुआ, पुराने अधिकारी गए और उनकी जगह नए अधिकारी आए। ऐसा ही बड़ा फेरबदल अब उत्तराखंड के पुलिस महकमे में हुआ है। उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार समेत अलग-अलग जिलों के कुल 6 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। पुराने अफसरों की जगह नए अफसरों को जिम्मेदारी मिली है। उत्तराखंड में जिन छह आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें तीन पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती का ट्रांसफर कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। देहरादून के नए कप्तान अब अरुण मोहन जोशी होंगे। अरुण मोहन जोशी कौन हैं, ये भी जान लें। अरुण मोहन जोशी अब तक दून में आईआरबी द्वितीय के सेनानायक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब उन्हें देहरादून का एसएसपी बनाया गया है। ख़ास बात यह है कि छह महीने बाद उनका डीआईजी पद पर प्रमोशन होना है. इस तरह वो 6 महीने ही एसएसपी रह पाएंगे।

यह भी पढें - देवभूमि के इस गांव में है माता सीता का प्राचीन मंदिर, यहीं से शुरू हुआ था रावण का महाविनाश
अरुण मोहन जोशी की जिंदगी में सबसे बड़ा रोल अदा किया है, उनके परिवार में तीन भाई एक बहन है। पिता ने बचपन से ही कभी न हारने वाली हिम्मत दी और उसी दम पर अरुण आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। बता दें कि IPS अरुण मोहन जोशी लम्बे समय बाद सक्रिय पुलिसिंग में आए हैं. वह लम्बे वक्त से हरिद्वार में इण्डियन रिज़र्व बटालियन में तैनात थे.अरुण मोहन जोशी जैसे तेज अफसर को सक्रिय पुलिसिंग में वापस लाया गया है. वह पहले हरिद्वार जैसे बड़े जिले के एसएसपी रह चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सरकार ने 2021 में लगने वाले कुम्भ मेले की व्यवस्था को चौकस रखने को भी ध्यान में रखा है. उत्तराखण्ड पुलिस में सिंघम कहे जाने वाले IPS जनमेजय खण्डूड़ी को एसएसपी कुम्भ मेला बनाया गया है। आपको बता दें कि पुलिस महकमे में बदलाव की चर्चा लंबे वक्त से हो रही थी, पर इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हो पा रहा था। कांवड़ यात्रा पीक पर होने की वजह से अधिकारियों के ट्रांसफर का काम कुछ दिन के लिए टल गया था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home