सांसद ‘निशंक’ के समर्थन में आए कवि कुमार विश्वास, विरोधियों को दिलाई महर्षि कणाद की याद
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक अपने हालिया बयान को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं, पर उनकी बात का समर्थन करने वाले भी कम नहीं हैं...
Aug 13 2019 3:41PM, Writer:Komal Negi
मानव सभ्यता के विकास में भाषा का अहम रोल रहा है। आदमी अपनी बातों, अपने विचारों से दूसरे के दिमाग को कंट्रोल कर सकता है। संवाद का यही तरीका लीडर्स को पॉवर देता है, पर कई बार यही बातें-बतंगड़ भी बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ देश के केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ हुआ है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में आईआईटी बांबे के दीक्षांत समारोह में कुछ ऐसा कह दिया, जो कि कई लोगों को रास नहीं आया। डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि 'परमाणु और अणु की खोज चरक ऋषि ने की थी'। बात है तो पते की, पर ज्यादातर लोगों के गले नहीं उतरी। बात का बतंगड़ बनना शुरू हो गया। हालांकि कई लोगों ने डॉ. रमेश पोखरियाल का बचाव करते हुए उनके बयान का समर्थन भी किया है। हाल ही में आम आदमी पार्टी के बागी नेता और कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बयान का बचाव किया। आगे देखिए कुमार विश्वास का ट्वीट
यह भी पढें - देहरादून में बड़ा हादसा, नदी में बहे पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दो छात्र..मचा हड़कंप
अपने ट्वीट में कुमार विश्वास लिखते हैं कि ‘इसमें क्या अजीब है ? महर्षि कणाद ने हज़ारों वर्ष पहले कहा “परमाणु अविभाज्यो” (परमाणु तोड़ा नहीं जा सकता)समस्या कुछ ज्ञानचंद दोस्तों के माइंडसेट की है जिन्हें हज़ार साल की ग़ुलामी ने कमतरी के ऐसे बोध से भरा है कि वे सोच तक नहीं पाते कि उनके महान पूर्वजों ने भी कुछ ढंग का किया होगा’...अब बात निकली है तो दूर तलक जाएगी ही।
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के बयान के विरोध और समर्थन में कई बातें हो रही हैं। कवि कुमार विश्वास कहते हैं कि हमारे पूर्वजों ने महान काम किए हैं, लेकिन कुछ ज्ञानचंद लोग ये सोच ही नहीं पाते। आपको बता दें कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आईआईटी-बॉम्बे के 57वें दीक्षांत समारोह में कहा था कि 'परमाणु और अणु की खोज चरक ऋषि ने की थी'। कई लोगों को ये तथ्य हजम नहीं हुआ। बयान के लिए डॉ. निशंक को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।