image: Police arrests two abductors who allegedly abducted property dealer in Dehradun

देहरादून में सस्ती जमीन का लालच देकर अपहरण, मांगी गई 25 लाख रुपये की फिरौती

अगर आप देहरादून में जमीन खरीदने का सपना देख रहे हैं तो जरा सावधान भी रहें..ये खबर आंखें खोल देने वाली है। पढ़ें पूरी खबर...
Aug 29 2019 12:27PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून की शांत वादियों को ना जाने किसकी नजर लग गई है। जैसे-जैसे यहां विकास के नाम पर कंक्रीट का जंगल फैलता जा रहा है, उसी रफ्तार से अपराधों का ग्राफ भी बढ़ा है। यहां हाल ही में कुछ बदमाशों ने सस्ती जमीन का लालच देकर सहारनपुर के दो प्रॉपर्टी डीलरों को अगवा कर लिया। अपहरण के बाद आरोपी 25 लाख की रंगदारी मांग रहे थे, पर पुलिस की तत्परता की वजह से वो अपने प्लान में कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर बल्लुपुर चौक के पास दो अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया। वहीं उनके साथ आए अन्य दो आरोपी दूसरी कार से फरार हो गए। घटना 26 अगस्त की है। सहारनपुर के रहने वाले एजाज नाम के आदमी ने पुलिस को बताया कि सहारनपुर के दो प्रॉपर्टी डीलरों को बदमाशों ने अगवा कर लिया है। कुछ लोगों ने सस्ती जमीन दिलाने का लालच देकर देहरादून बुलाया था। आगे पढ़िए ...

यह भी पढें - देवभूमि में सिरफिरे आशिक की हैवानियत..पहले लड़की को बेरहमी से मारा, फिर अपना भी गला रेता
आरोपियों ने उन्हें कहा कि 1 करोड़ की जमीन 20 लाख रुपये में दिला देंगे। 80 लाख के मुनाफे के लालच में गुलशेर और तौसीफ दून आ गए, पर यहां उन्हें बंधक बना लिया गया। बदमाशों ने उनके परिजनों को कॉल किया और 25 लाख की रंगदारी मांगी, बाद में सौदा 5 लाख रुपये में तय हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने बल्लुपुर इलाके के पास घेराबंदी कर दी। बदमाशों को रकम लेने के लिए मौके पर बुलाया गया। पुलिस को सूचना देने वाला युवक एजाज रुपये वाला बैग लेकर वहीं खड़ा था। तभी एक कार वहां पहुंची, जिसमें से गुलशेर और तौसीफ को धक्का देकर नीचे फेंक दिया गया। अपहरणकर्ता ने एजाज के हाथ से बैग छीना और कार में रख लिया। अपरहणकर्ता भागने ही वाले थे कि तभी पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। आरोपियों का नाम जफर और मोहित है, दोनों सहारनपुर के रहने वाले हैं। सचिन और नवाब नाम का आरोपी अब भी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home