image: DEHRADUN CAR HIT BIKE LLB STUDENT DIED

देहरादून में कार और बाइक की टक्कर, 22 साल के LLB छात्र की मौत..हेलमेट नहीं पहना था

हेलमेट आपकी जिंदगी के लिए कितना जरूरी है। इसका अंदाजा आप देहरादून की इस खबर के जरिए लगा सकते हैं।
Nov 22 2019 11:32PM, Writer:आदिशा

देहरादून से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि देहरादून के कंडोली में कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एलएलबी के छात्र की मौत हो गई। खबर के मुताबिक छात्र ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इस वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आ गई और उसकी मौत हो गई। मीडिया से बात करते हुए पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार के चलते ये भीषण हादसा हुआ है। फिलहाल कार और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। दरअसल कानपुर के रहने वाले अविरल श्रीवास्तव प्रेमनगर की यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम से एलएलबी कर रहे थे। वो वहां थर्ड ईयर के छात्र थे। अविरल श्रीवास्तव दोपहर ढाई बजे के करीब बाइक पर कंडोली से गुजर रहे थे। इस बीच सामने से एक कार आई और दोनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि अविरल बाइक से उछलकर सिर के बल कार से टकरा गए। उन्होंने हेलमेट नहीं पहला था और इस वजह से उनका सिर फट गया। मौके पर कार चालक ने पुलिस की मदद से अविरल को अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी, डॉक्टर्स ने अविरल को मृत घोषित कर दिया। प्रेमनगर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र रौतेला ने मीडिया को बताया कि बाइक की स्पीड ज्यादा थी और इस वजह से असंतुलित होकर कार से टकरा गई। फिलहाल पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: खाई में गिरी मैक्स, भीषण हादसे में पूर्व फौजी की मौत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home