ऋषिकेश के पास खाई में गिरा ट्रक...चालक की दर्दनाक मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
एक बार फिर से उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Dec 17 2019 5:23PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। लगातार बढ़ते हादसों से हर तरफ कोहराम मच रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर ऋषिकेश से आ रही है। खबर है कि ऋषिकेश के पास एक ट्रक खाई में गिर गया। ये हादसा आज सुबह साढ़े चार बजे हुआ। इस हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गूलर के पास एक ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि ट्रक रुड़की से श्रीनगर की तरफ जा रहा था। जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने रस्सी की सहायता से घायलों और शव को 100 मीटक गहरी खाई से बाहर निकाला । इसके बाद शव को सिविल पुलिस के सुपर्द कर किया गया। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश लाया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 50 साल की महिला 20 साल के प्रेमी के साथ भागी, 3 दिन बाद पकड़ी गई