image: DM SAVIN BANSAL REACHED BHANKAR AREA

उत्तराखंड: 5 Km पैदल चलकर भांकर क्षेत्र पहुंचे DM..बेटियों को नकद ईनाम, बेईमानों को फटकार

डीएम द्वारा नेशनल लेवल पर प्रदर्शन करने वाली बेटियों को नकद ईनाम दिया और अवैध खनन करने वालों को फटकार लगाई।
Dec 26 2019 1:50PM, Writer:कोमल

उत्तराखंड में कुछ जिलाधिकारी ऐसे हैं, जो अपने कामों से जनता के दिलों में अलग ही कायम कर रह हैं। ऐसे ही हैं नैनीताल के डीएम सविन बंसल। इस वक्त पहाड़ में ठंड कितनी है, ये बात हर कोई जानता है। लेकिन लोगों की समस्या के निदान के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल 5 किमी पैदल चलकर पाण्डे गांव, करकोटक, कटकटानियां (भांकर) क्षेत्र पहुंचे। जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भांकर मे फर्नीचर के लिए अनटाइड फंड से 25 हजार रूपये दिये। उन्होंने क्षेत्र की बेटियों मोनिका नयाल व चित्रा नयाल के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी मे प्रतिभाग कर नाम रोशन करने पर 7-7 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया। उन्होंने बेटियों की मांग पर कबड्डी कोच तैनात करने का भी आश्वासन दिया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पाण्डे गांव पहुंचे। आगे जानिए क्या हुआ...

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी, प्राकृतिक आपदा का संकेत दे रहा है सूर्य ग्रहण
वहां डीएम ने अवैध खनन होते देखा और गहरी नाराजगी जताई। उन्होने उपजिलाधिकारी को तत्काल खनन पट्टा निरस्त करने के निर्देश दिये। साथ ही खनन करते हुये पाये जाने पर एफआईआर दर्ज करते हुये कडी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान डीएम के सामने 66 जनसमस्यायें पंजीकृत हुई। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया और बाकी शिकायतें सम्बन्धित विभागों को निस्तारण हेतु भेजी। क्षेत्रीय जनता को भरोसा दिलाते हुए जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को प्राथमिकता से दिया जायेगा। उन्होने कहा करकोटक मन्दिर पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित किया जायेगा। इसके लिए करकोटक मन्दिर मार्ग और पाण्डे गांव से औखड़-भांकर तक 700 मीटर हल्का मार्ग बनाया जायेगा। डीएम ने क्षेत्रवासियों से स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की और कहा कि होम स्टे बनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home