image: Couple kashish and Krishna murder suicide mystery not solved

जानिए देहरादून की वो अनसुलझी मर्डर मिस्ट्री, जिसका राज शायद कभी ना खुल पाये..

कशिश और कृष्णा की खूबसूरत प्रेम कहानी का ऐसा दर्दनाक अंजाम होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था...
Dec 28 2019 11:58AM, Writer:कोमल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून...अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर इस शहर में पिछले साल ऐसा दोहरा हत्याकांड हुआ, जिसने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया था। बात साल 2018 की है। पुराना साल विदा लेने वाला था, तभी पुलिस को खबर मिली कि एक फ्लैट में प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि राजपुर स्थित इंफिनिटी कांप्लेक्स के एक फ्लैट के बंद कमरे में कृष्णा नाम का युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसकी प्रेमिका कशिश की लाश बिस्तर पर पड़ी थी। दोनों नौजवानों की प्रेम कहानी का ऐसा दर्दनाक अंजाम होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था। 18 दिसंबर 2018 को दोनों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि कृष्णा ने खुदकुशी के लिए अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की। बाद में फांसी लगा ली, पर कशिश की मौत की वजह एक साल बाद भी राज बनी हुई है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में भीषण हादसा..गहरी खाई में गिरी कार, दिल्ली के दो युवकों की मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कशिश की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई थी। इसीलिए डॉक्टरों ने उसका विसरा संरक्षित किया था। इसे पंडितवाड़ी की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया, पर वहां से जो रिपोर्ट आई उसने कशिश की मौत की गुत्थी को और उलझा दिया है। रिपोर्ट में किसी तरह के जहरीले अथवा नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि नहीं हुई। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर कशिश की हत्या कैसे की गई। पहले आशंका जताई जा रही थी कि कृष्णा ने तकिए से मुंह दबाकर कशिश को मारा होगा, पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस थ्योरी को झुठला दिया। कशिश के परिजनों ने कृष्णा के जीजा समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। पर पुलिस जांच में पता चला कि हत्या वाले दिन फ्लैट में कशिश और कृष्णा अकेले थे। उस दिन के सीसीटीवी फुटेज में भी यही बात सामने आई। घटना को एक साल हो चुका है, पर ना तो कशिश की हत्या की वजह पता चल सकी है और ना ही ये पता चल सका है कि उसकी मौत हुई कैसे। ये राज सिर्फ कृष्णा जानता था, पर अब वो भी इस दुनिया में नहीं है। दून के इस प्रेमी जोड़े की मौत एक मिस्ट्री बनकर रह गई है, जो शायद कभी ना सुलझ पाये।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home