उत्तराखंड में खेल की अपार संभावनाएं- रवीश बिष्ट
कोट्द्वार में एक समारोह के दौरान वरिष्ठ खेल पत्रकार रवीश बिष्ट का सम्मान किया गया।
Dec 28 2019 11:05AM, Writer:कोमल
इस दौरान सम्मेलन में उत्तराखंड के वन एंव पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथी मौजूद थे...डॉ. रावत ने रवीश बिष्ट को प्रशस्ति-पत्र के अलावा शॉल भेंट की और खेल पत्रकारिता में उनके योगदान को सराहा। वहीं रवीश बिष्ट ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है...लेकिन राज्य सरकार को खेलों के लिए ठोस नीति बनानी होगी..जिससे प्रदेश का युवा खेलों में उत्तराखंड का नाम रौशन कर सके।
यह भी पढ़ें - देहरादून: CAA पर बवाल के बीच काजी की अपील, सौहार्द के लिए जुमे का रोजा रखें.. देखिये वीडियो
आपको बता दें कि हालही में 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की कवरेज के लिए रवीश को साल के बेस्ट स्पोर्ट्स एंकर के खिताब से भी नावाज़ा जा चुका है। रवीश ने प्रदेश सरकार से कहा कि अगर सरकार चाहे तो वो खेल नीति के लिए अपने अनुभव को साझा करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान समारोह में रवीश के अध्यापक रहे श्री राजीव थपलियाल को भी सम्मानित किया गया।