image: Cm congratulated the public and give message

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की बधाई, सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं

गांवों में पर्यटन की तस्वीर संवारने के लिए सरकार ने 5 हजार होम स्टे का लक्ष्य रखा है...
Jan 1 2020 11:58AM, Writer:कोमल

नया साल...नये संकल्पों और उम्मीदों का साल...नये सफर की शुरुआत हो गई है। बधाईयां लेने-देने का सिलसिला जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रदेशवासियों को नये साल की शुभकामनायें दी। साथ ही एक भावुक संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं मन, वचन और कर्म से प्रदेश की सेवा का धर्म निभाने की कोशिश कर रहा हूं। बीते वर्ष में राज्य के हित में कई नीतिगत फैसले लिये गए, ताकि हमारा प्रदेश देश का अग्रणी राज्य बन सके। हमने विकास को आम आदमी तक पहुंचाने का प्रयास किया। साल 2020 में भी ये कोशिश जारी रहेगी। पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए हमने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई। सरकारी मशीनरी को मजबूत बनाने के लिए ट्रांसफर एक्ट बनाया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में पेपरलेस हो जाएगा सरकारी कामकाज, ई-कैबिनेट से होगी शुरुआत
चारधामों को सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। पर्वतीय इलाकों में ग्रोथ सेंटर का विकास हो रहा है। किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए सरकार 3340 करोड़ की राज्य समेकित सहकारी विकास योजना शुरू करेगी। अपने संदेश में सीएम ने पलायन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हम रोजगार के अवसर पैदा करने के प्रयास कर रहे हैं, ताकि गांवों से पलायन रुके। लोगों को रोजगार के लिए गांव ना छोड़ना पड़े। खेती को बढ़ावा देने की कोशिशें भी जारी हैं। किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं। पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है, एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। गांवों में पर्यटन की तस्वीर संवारने के लिए सरकार ने 5 हजार होम स्टे का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्ष उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार मिला। स्वच्छ भारत मिशन में उत्तराखंड ने 7 पुरस्कार जीते। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन और ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। हम प्रदेश को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने की कोशिश में जुटे हैं, जनता के सहयोग से हमें इस उद्देश्य में सफलता जरूर मिलेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home