केदारनाथ हाईवे पर मलबे की चपेट में आई कार, किस्मत से बची ड्राइवर की जान..आप भी सावधान रहें
रुद्रप्राग जिले से एक बड़ी खबर आ रह है। बांसवाड़ा के पास एक कार मलबे की चपेट मे आ गई। शुक्र है कि ड्राइवर की जान बच गई।
Jan 9 2020 4:55PM, Writer:कोमल
इस वक्त की एक खबर रुद्रप्रयाग जिले से आ रही है। रुद्रप्रयाग जिले में पहुंचकर जब आप केदारनाथ हाईवे पर चलते हैं, तो रास्ते में एक जगह आती है बांसवाड़ा। ये जगह काफी खतरनाक है और बार बार यहां भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं। इस बीच एक और घटना सामने आई है। एक बार फिर से बांसवाड़ा के पास एक कार मलबे की चपेट में आ गई। शुक्र इस बात का है कि कार चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचा ली। गनीमत ये रही की कार चालक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। इधर उधर से गिरते पत्थरों से बीच किस्मत से कार चालक की जान बच सकी। गुरुवार यानि आज कुछ देर के लिए हाईवे खुला और वाहनों की आवाजाही हुई। तभी अचानक बांसवाड़ा स्लाइडिंग जोन में मलबा गिरने लगा और कार इस बीच फंस गई थी। अगर कार चालक ने जरा सी भी देर की हुई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी। साल 2013 की आपदा से केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा डेंजर बना हुआ है। बांसवाड़ा में कई हादसे हो चुके हैं.। पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। बुधवार सुबह से हाईवे पर अब तक वाहनों की आवाजाही ठप है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बनी शॉर्ट फिल्म ऑस्कर की रेस में शामिल, पाखुड़ा गांव में हुई थी शूटिंग