झुसौ-भाखरो गांव की बेटी ने बढाया उत्तराखंड का मान, बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड
कुछ बेटियां हैं, जो वास्तव में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। उन्हीं में से एक अच्छी और सच्ची कहानी ह स्वाति रावत की।
Jan 9 2020 5:16PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। ये बेटियां ही देवभूमि का मान सम्मान हैं। आज हम बात कर रहे हैं स्वाति रावत की। जौनसार बावर की इस बेटी ने IIT खड़गपुर में संपन्न हुई 54वीं इंटर आईआईटी वूमेन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। यूं समझ लीजिए कि शायद ऐसा करने वाली उत्तराखंड की पहली बेटी स्वाति ही हैं। स्वाति की शानदार कप्तानी की बदौलत 22 साल बाद खिताब उनकी टीम की झोली में गया। स्वाति मूल रूप से कालसी विकासखंड के झुसौ-भाखरो गांव की रहने वाली हैं। फिलहाल स्वाति आईआईटी खड़गपुर में एमटैक इंडिग्रेटेड डिग्री की फोर्थ ईयर की छात्रा हैं। स्वित के पिता आनंद सिंह रावत FRI देहरादून में ‘तकनीकी अधिकारी’ के पद पर कार्यरत हैं। स्वाति की स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय FRI से ही हुई है।स्वाति कहती हैं कि वो अपनी पढाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना योगदान जारी रखेंगी। फिलहाल तो उनका सपना पढाई करके देश की सेवा करने का है। बचपन से ही खेलकूद में रुचि रखने वाली स्वाति ने अपने जुनून को जिंदा रखा और पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बड़ा काम कर दिखाया। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से स्वाति को बधाई
यह भी पढ़ें - केदारनाथ हाईवे पर मलबे की चपेट में आई कार, किस्मत से बची ड्राइवर की जान..आप भी सावधान रहें