image: couple committed suicide in haldwani

उत्तराखंड: प्यार में नाकाम प्रेमी-प्रेमिका ने लगाई नदी में छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी में प्रेमी जोड़े ने गौला नदी में कूद कर जान दे दी, दोनों के परिवारों में कोहराम मचा है...
Jan 14 2020 5:21PM, Writer:कोमल

कुमाऊं का खूबसूरत शहर हल्द्वानी...सोमवार को यहां एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। प्रेमी जोड़े ने गौला नदी में कूदकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को अपने कब्जे में ले लिया। दोनों की शिनाख्त हो गई है। युवक और युवती का परिवार मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दोनों का परिवार हल्द्वानी के जवाहर नगर में किराये पर रह रहा था। मरने वाले युवक का नाम आसिफ है, 22 साल के आसिफ का परिवार यूपी के पीलीभीत जिले का रहने वाला था। वहीं युवती लखीमपुर की रहने वाली थी। आसिफ और युवती के बीच लंबे वक्त से अफेयर चल रहा था। दोनों रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे, पर परिवार ऐसा होने नहीं दे रहा था। लड़की नाबालिग थी। परिवार वाले उसे आसिफ से दूर रहने को कह रहे थे

यह भी पढ़ें - पहाड़ में मरीज को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस खाई में गिरी
आसिफ और युवती के परिवार वाले रिश्ते का विरोध कर रहे थे। जब से दोनों के परिवारों को बच्चों के अफेयर का पता चला था, उन पर पाबंदियां लगनी शुरू हो गई थीं। आसिफ और युवती ने अपने घरवालों को समझाने की बहुत कोशिश की, पर जब वो नहीं माने तो दोनों ने जिंदगी खत्म करने की ठान ली। सोमवार को दोनों गौला नदी पर बने पुल तक पहुंचे और नदी में छलांग लगा दी। जब तक लोग और पुलिस मौके पर पहुंची दोनों की मौत हो चुकी थी। युवक और युवती की मौत के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। परिवारवाले खुद को कोस रहे हैं। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home