वाह उत्तराखंड: डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी के स्वागत में बजा बेड़ु-पाको, वीडियो देख लीजिए
एक बार फिर से उत्तराखँड के लोगों के लिए गर्व का पल है। डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलेनिया ट्रम्प के स्वागत में उत्तराखंड के पुराने लोकगीत बेड़ु पाको की धुन बजी है...देखिए वीडियो
Feb 25 2020 6:52PM, Writer:आदिशा
अगर आप उत्तराखंड से हैं तो ये वीडियो जरूर देखना चाहेंगे। खास तौर पर इस वीडियो में मेलेनिया ट्रम्प के स्वागत में जो धुन बज रही है. उस पर ध्यान जरूर दें। ये अपने उत्तराखंड का पुराना लोकगीत बेड़ु पाको है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प औजकल अपनी पत्नी मेलेनिया के साथ भारत यात्रा पर आए हुए हैं। दिल्ली के एक स्कूल में मेलेनिया का कार्यक्रम था, यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ वक्त बिताया। इस दौरान जब मेलेनिया का स्वागत हो रहा था तो बैंड की धुन पर बेड़ु पाको गीत बज रहा था। मौके पर मौजूद उत्तराखंड के लोगों के लिए तो ये यादगार पल बन गया। बैंड की धुन के साथ ही मेलेनिया का स्वागत सत्कार किया गया। बड़ी बात ये है कि मेलेनिया दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति की पत्नी हैं और उनके स्वागत में बेड़ु पाको धुन बज रही है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - रिलीज हुई नई गढ़वाली फिल्म कलंक, यू-ट्यूब पर हो रही है जमकर तारीफ..आप भी देखिए
यू-ट्यूब पर मेलेनिया के स्वागत के कई वीडियो हैं। हर वीडियो में उनके स्वागत के लिए बज रही बेड़ु पाको धुन को आप सुन सकते हैं। देखिए वीडियो