image: Dilbar singh pauri garhwal died in delhi says report

दिल्ली में उत्तराखंड के नौजवान के मारे जाने की खबर, एक न्यूज वेबसाइट ने छापी रिपोर्ट

दिल्ली में हालात ठीक नहीं हैं। इस बीच यहां से उत्तराखंड के नौजवान के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। पढ़िए पूरी खबर
Feb 27 2020 6:59PM, Writer:मीत

दिल्ली में हालात ठीक नहीं हैं। शाहदरा के जीटीबी अस्पताल की लिस्ट के मुताबिक अब तक 27 लोग मारे गए हैं। ऐसे हालातों के बीच उत्तराखँड के एक नौजवान को मौत के घाट उतारे जाने की खबर है। हालांकि हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं करते लेकिन दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक न्यूज वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में उत्तराखंड के एक नौजवान के मारे जाने की खबर है। बेबसाइट https://hindi.opindia.com के मुताबिक दिलबर सिंह दिल्ली के शाहदरा में रहते थे। आगे लिखा गया है कि दिलबर सिंह dilbar singh चमन पार्क में एक दुकान में काम करते थे। 23 फ़रवरी की शाम को दिलबर सिंह को बेरहमी से मारा गया। वेबसाइट में लिखा गया है कि दिलबर सिंह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के थैलीसैण ब्लॉक के रहने वाले थे। इसी वेबसाइट में आगे लिखा गया है कि ‘जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब रहे लोगों में से एक उत्तराखंड के ही ग्राम ईडा का श्याम सिंह भी हैं। श्याम सिंह के मुताबिक दिलबर सिंह के सारे कागज और पहचान सम्बंधित डॉक्युमेंट्स जलकर राख हो चुके हैं। राज्य समीक्षा के पास शाहदरा के जीटीबी हॉस्पिटल में माए गए लोगों की लिस्ट है। इस लिस्ट में भी दिलबर का नाम दिख रहा है, हालांकि इस लिस्ट में ये नहीं लिखा गया है कि दिलबर सिंह उत्तराखंड के हैं या नहीं लेकिन इतना जरूर लिखा गया है कि वो चमन पार्क, शाहदरा में रहते थे। हम आपको ये पूरी लिस्ट भी दिखा रहे हैं...आगे देखिए तस्वीरें

जीटीबी हॉस्पिटल की पहली लिस्ट

Dalbir singh pauri garhwal died in delhi says report
1 /

ये जीटीबी हॉस्पिटल में मारे गए लोगों की पहली लिस्ट है। इसके बाद दूसरी लिस्ट भी देखिए

दूसरी लिस्ट में दिलबर नाम

Dalbir singh pauri garhwal died in delhi says report
2 /

दूसरी लिस्ट में सबसे नीचे दिलबर का नाम लिखा दिखा रहा है। लिस्ट में भी दिलबर का नाम दिख रहा है, हालांकि इस लिस्ट में ये नहीं लिखा गया है कि दिलबर सिंह उत्तराखंड के हैं या नहीं लेकिन इतना जरूर लिखा गया है कि वो चमन पार्क, शाहदरा में रहते थे। लेकिन https://hindi.opindia.com ने ये रिपोर्ट छापी है। आगे देखिए कि वेबसाइट में क्या लिखा हुआ है।

opindia[dot]com के मुताबिक

Dalbir singh pauri garhwal died in delhi says report
3 /

ये opindia की रिपोर्ट की पहली तस्वीर है...आगे देखिए दूसरी तस्वीर

opindia[dot]com के मुताबिक

Dalbir singh pauri garhwal died in delhi says report
4 /

ये opindia की रिपोर्ट की दूसरी तस्वीर है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home