image: Father raped his minor daughter

उत्तराखंड: दरिंदे पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म, नाबालिग की हालत गंभीर.. हैवान गिरफ्तार

पीड़िता की माँ ने इस मामले में अपने पति से सवाल किया, तो उसने अपनी बेटी के आरोपों को नकारते हुए दुष्कर्म की बात से इंकार किया। आरोपी ने उल्टा बेटी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि.....
May 26 2025 5:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मुखानी थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मनाक करने वाली घटना उजागर हुई है। जहाँ एक दरिंदे पिता ने अपनी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का घिनौना कृत्य किया है। पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी पिता के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Father raped his minor daughter

मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी गैरमौजूदगी उसका पति उनकी 13 वर्षीय बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी पिता ने बेटी को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना का जिक्र किसी से किया तो वो उसे जान से मार देगा। आरोपी पिता की हैवानियत से बेटी बुरी तरह घायल हो गई। पीड़िता की माँ ने बताया जब उनकी बेटी ने जब उनसे अपने पिता की करतूत के बारे में बताया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ।

उल्टा बेटी पर इल्जाम लगा रहा था दरिंदा

पीड़िता की माँ ने इस मामले में अपने पति से सवाल किया, तो उसने अपनी बेटी के आरोपों को नकारते हुए दुष्कर्म की बात से इंकार किया। आरोपी ने उल्टा बेटी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी के किसी मित्र ने उसके मोबाइल में अश्लील वीडियो भेजा था। जिसके बाद उसने बेटी को अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़ लिया। बेटी की इस हरकत पर उसने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। लेकिन जब बच्ची का मेडिकल परीक्षण किया गया, तो उसमें मामले की पूरी सच्चाई उजागर हो गई।

मेडिकल टेस्ट में हुई दुष्कर्म की पुष्टि

पीड़ित बच्ची की माँ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में प्राथमिकता से रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ की। पहले यह संदेह था कि बच्ची के माता-पिता के बीच विवाद मामला है। लेकिन जब पुलिस टीम द्वारा इस मामले में जांच की गई और बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवाया गया तो अपराध साबित हो गया। पीड़ित बच्ची के मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।

पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा

पुलिस ने दरिंदे पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की विवेचना महिला सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार बच्ची के मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, और पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस टीम द्वारा इस मामले में आगे भी कार्रवाई की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home