image: Coronavirus Uttarakhand:uttarakhand lock down

BREAKING: उत्तराखंड 31 मार्च तक लॉकडाउन..राजस्थान, पंजाब के बाद देश का तीसरा राज्य बना

राज्य समीक्षा ने इस बात की जानकारी आपको पहले ही दी थी और आखिरकार उत्तराखंड लॉकडाउन (uttarakhand lock down) हो गया है।
Mar 22 2020 3:26PM, Writer:आदिशा

इस वक्त की उत्तराखंड की सबसे बड़ी खबर। कोरोना का संकट गहराया हुआ है और उत्तराखंड सरकार इस बार कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती। पंजाब और राजस्थान की तरह उत्तराखंड भी लॉकडाउन (uttarakhand lock down) हो गया है। कोरोना वायरस ने देश में कोहराम मचाया हुआ है। 24 घंटे के भीतर दो और मरीजों की मौत हो गई है...संक्रमित मरीजों का आकंड़ा अब 347 पहुंच गया है...मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। कल रात को राजस्थान लॉकडाउन हुआ...अभी कुछ देर पहले पंजाब सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया। ऐसे में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र trivendra singh rawat ने भी संवेदनशील फैसला लिया है।


अब आपको ये भी समझने की जरूरत है कि आखिर लॉकडाउन का मतलब क्या है। उत्तराखंड लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, फैक्ट्री, पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि बंद रहते हैं। हालांकि इस दौरान दूध, सब्जी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों और दवाइयों की दुकानें खुली रहती हैं। पंजाब सरकार ने इससे पहले बड़ा फैसला लेते हुए पूरे राज्य को 31 मार्च लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। राजस्थान की गहलोत सरकार भी कोरोना वायरस के मद्देनजर रविवार से 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान कर चुकी है। उत्तराखंड में अभी कोरोना वायरस का उतना खतरा नहीं लेकिन खतरे को पहले ही भांप लेना ज्यादा भला होता है। ऐसे में सीएम त्रिवेन्द्र trivendra singh rawat का फैसला (uttarakhand lock down) काबिल-ए-तारीफ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home