पहाड़ के राघव जुयाल..बॉलीवुड नहीं जाते तो ऋषिकेश में गाइड होते, RJ काव्य को बताई कई बातें..देखिए
राघव जुयाल (Raghav Juyal) फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं। वो उन चंद लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल की। राघव की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने सफलता को कभी अपने सिर नहीं चढ़ने दिया, आगे देखें वीडियो...
Mar 31 2020 7:45PM, Writer:कोमल नेगी
साल 2012...उस वक्त टीवी पर आने वाले रियेलिटी शो डांस इंडिया डांस का खूब बज हुआ करता था। इस शो के जरिए एक पहाड़ी लड़के ने मायानगरी में एंट्री ली थी। आज इस लड़के को हम राघव जुयाल (Raghav Juyal) के नाम से जानते हैं। राघव किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कभी कॉक्रोज डांस से मशहूर हुए राघव जुयाल आज टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके हैं। राघव ने कम उम्र में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने उत्तराखंड के दूसरे युवाओं को भी सपने देखना सिखाया। यूं तो आप राघव के बारे में काफी कुछ पढ़-सुन चुके होंगे, लेकिन आज हम आपको राघव का वो खास इंटरव्यू दिखाएंगे, जो आपको उन्हें और करीब से जानने का मौका देगा। रेड एफएम उत्तराखंड के आरजे काव्य ने कुछ समय पहले राघव जुयाल से खास बातचीत की थी।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के इस गीत ने तोड़ा हर रिकॉर्ड, 3 करोड़ हिट्स के साथ बना नंबर-1 उत्तराखंडी गीत..देखिए
इस बातचीत का वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं। राघव की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने सफलता को अपने सिर पर नहीं चढ़ने दिया। वो आज भी पहाड़ से जुड़े हुए हैं। राघव (Raghav Juyal) कहते हैं कि ऋषिकेश से मेरा खास लगाव रहा है। अगर मैं फिल्म इंडस्ट्री में नहीं होता तो ऋषिकेश में गाइड बनता। बचपन में पापा चाहते थे कि मैं फौजी बनूं या फिर डॉक्टर, पर मैंने अपने लिए कुछ और सोच रखा था। शुरुआत में थोड़ी मुश्किल हुई, लेकिन अब सब ठीक है। मुंबई में अब मेरे कई दोस्त हैं, लेकिन ज्यादातर दोस्त पहाड़ में ही रहते हैं। इसलिए जब भी मौका मिलता है मैं भागकर देहरादून आ जाता हूं। आरजे काव्य से हुई मुलाकात के दौरान राघव ने अपने बचपन, अपनी लव लाइफ और फ्यूचर प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की। चलिए अब आपको आरजे काव्य और राघव जुयाल के बीच हुई खास बातचीत का वीडियो दिखाते हैं...