शुभ संकेत: उत्तराखंड आज भी नहीं आया कोई कोरोना पॉजिटिव केस..देखिए लेटेस्ट आंकड़े
उत्तराखंड इस वक्त कोरोना वायरस (coronavirus in Uttarakhand) से लड़ रहा है और जीत रहा है। उम्मीद है कि जनता और सरकार मिलकर इसी तरह से कोरोना से जंग में जीतेंगे।
Apr 12 2020 7:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कोरोना संक्रमण (coronavirus in Uttarakhand) की बुरी खबरों के बीच, उत्तराखंड के लिए एक राहतभरी खबर भी है। राज्य में पिछले तीन दिन से कोरोना संक्रमण का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। आज भी कोई कोरोना पजिटिव केस सामने नहीं आया। पिछले 72 घंटों में राज्य से कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मिले दो मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह प्रदेश में रिकवर हुए मरीजों की संख्या अब 7 हो गई है। कोरोना के नए केस नहीं मिलने से उत्तराखंड सरकार भी राहत की सांस ले रही है, हालांकि फिलहाल सख्ती और सतर्कता दोनों ही जरूरी हैं। शनिवार को हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश की लैब से कोरोना के कुल 93 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, सभी नेगेटिव थीं। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य के किसी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई। इसके अलावा राज्य के दो और कोरोना पॉजीटिव मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली है। आगे देखिए हर जिले के कोरोना पॉजिटिव आंकड़े
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 18
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी उत्तराखंड में कोरोना (coronavirus in Uttarakhand) को लेकर लिस्ट जारी की गई है। देखिए