अभी अभी- उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला
इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। पढ़िए ये बड़ी खबर
Apr 29 2020 8:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से आ रही है जहां एक मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। उधम सिंह नगर जिले के जिस मरीज में कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया है, उसका सैंपल हल्द्वानी भेजा गया था। वहां सैंपल पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। बीते कई दिनों से उधम सिंह नगर जिले में कोई भी कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने नहीं आया था लेकिन आज इस जिले से भी एक और कोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आया है। अब उधम सिंह नगर जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है और उत्तराखंड में यह संख्या बढ़कर 55 हो गई है। आगे देखिए हर जिले के लेटेस्ट आंकड़े
(Coronavirus in uttarakhand)
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 31
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 7
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 05
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00