शहीद दिनेश गांव - मिर
1
/
अल्मोड़ा के मिर गांव की ये तस्वीरें देखिए..ये 25 साल के उस लड़के का गांव है, जहां आज शोक पसरा है। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना के कर्नल और मेजर समेत 5 जवान शहीद। शहीदों में उत्तराखंड की गिनती न हो...ये कैसे संभव है? इनमें से एक जवान उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है।
शहीद दिनेश का गांव - मिर
2
/
भनोली तहसील के मिर गांव के लांस नायक दिनेश सिंह भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गए। शहीद दिनेश सिंह गैड़ा की उम्र महज 25 साल थी। वो साल 2015 में सेना में भर्ती हुए थे और अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। दिनेश इन दिनों जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में तैनात थे। शहीद की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। वो पिछले साल दिसम्बर महीने में छुट्टी पर घर आया था। इस साल दिनेश जून में यानी अगले महीने घर आने वाला था। 2 दिन पहले ही पिता ने अपने बेटे से फोन से बात की थी। बेटे ने कहा था- मैं जल्द घर आउंगा। बेटा जल्द आएगा...लेकिन तिरंगे में लिपटकर...जय हिंद