अभी अभी: उत्तराखंड में दो लोग कोरोना पॉजिटिव..1562 पहुंचा आंकड़ा
इसके साथ ही उत्तराखँड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1562 पहुंच गया है। अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Jun 10 2020 9:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अभी-अभी आए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दो लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखँड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1562 पहुंच गया है। अच्छी बात यह है कि आज उत्तराखंड में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा बहुत अच्छा रहा। दोपहर आई रिपोर्ट के मुताबिक कुल 53 लोग कोरोनावायरस संक्रमण को मात दे चुके थे। अभी-अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक 23 लोग कोरोनावायरस से मुक्त हो गए हैं। अब प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 831 हो गया है जो कि 50 परसेंट से भी ज्यादा है। आज जो 2 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं..उनमें से एक देहरादून से है। एक व्यक्ति रुद्रप्रयाग से है जो कि दिल्ली से लौटा है। आज आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट यह बताती है कि उत्तराखंड अब कोरोनावायरस के मोर्चे पर जीत हासिल कर रहा है। अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक जो 23 लोग स्वस्थ हुए हैं उनमें से 2 अल्मोड़ा से, 3 चंपावत से, 8 देहरादून से, 6 पौड़ी गढ़वाल से और 4 उत्तरकाशी जिले से हैं।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1562 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 403
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 154
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 334
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 52
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 29
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 223
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 25