उत्तराखंड में आज 37 लोग कोरोना पॉजिटिव..88 लोग फिट होकर घर लौटे, देखिए नई लिस्ट
उत्तराखंड में आज 37 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2984 पहुंच चुका है।
Jul 2 2020 9:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 37 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2984 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक, देहरादून जिले से एक, नैनीताल जिले से 17, पौड़ी गढ़वाल जिले से एक, पिथौरागढ़ जिले से एक और उधम सिंह नगर जिले से 16 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज के लिए अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड में अगर 37 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं तो 88 लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण को मात दी और अपने घरों की ओर लौटे हैं। जी हां आज उत्तराखंड में बागेश्वर जिले से पांच, देहरादून जिले से 10, हरिद्वार जिले से 27, पिथौरागढ़ जिले से एक, रुद्रप्रयाग जिले से एक, टिहरी गढ़वाल जिले से 19, उधम सिंह नगर जिले से 23 और उत्तरकाशी जिले से 2 लोगों ने कोरोनावायरस से जंग जीती और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना संक्रमित मरीजों और स्वस्थ हुए लोगों के आंकड़े
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि, फिर से सील होगा इलाका..हाल ही में हटी थीं पाबंदियां
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2984 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 182
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 83
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 57
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 713
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 315
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 513
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 143
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 66
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 420
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 277
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 75
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: देहरादून में सेना के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में 2405 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 158 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 72 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 62 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 47 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 565 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 268 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 345 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 93 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 61 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 60 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 402 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 213 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 59 मरीज स्वस्थ हुए