सावधान ! उत्तराखंड के 5 जिलों के 330 इलाके सील..यहां भूलकर भी न जाएं
उत्तराखंड में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं। यहां 301 इलाके सील किए गए हैं। सील इलाकों में प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी।
Aug 2 2020 11:10AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7447 हो गया है। जिस रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसी तेजी से नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस वक्त प्रदेश के 5 जिलों में 330 इलाके सील हैं। कल तक ये संख्या 328 थी, यानी दो नए इलाके कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
हरिद्वार जिले में तीन सौ से ज्यादा इलाके सील किए गए हैं। यहां 301 कंटेनमेंट जोन हैं। जिले के रुड़की में 114 इलाके सील हैं। जिनमें आदर्श शिवाजीनगर, पनियाला, जैन चाट वाली गली, नंद विहार, सुभाष नगर, पश्चिमी शिवपुरम, ग्राम सलीमपुर, सुनारा रोड, साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, ग्राम नारसन कलां, अलावलपुर, सलीमपुर, डंडेरा, आईआरआई कॉलोनी का वार्ड नंबर 15, मयूर गौरव गोयल वाली गली और खानपुर जैसे इलाके शामिल हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, देखिए हर जिले के आंकड़े
भगवानपुर में 17 इलाके सील हैं।
जिनमें अलावलपुर, शहीदवाला, ग्राम नोकरा ग्रांट, दरियापुर, ग्राम माहेश्वरी, ग्राम टांडा हसनगढ़, बहादरपुर, धारियापुर, डांडा पट्टी, खेलपुर, शाहबुद्दीनपुर, दौलतपुर, हसनपुर, खानपुर, शाहपुर और रायपुर परगना शामिल हैं। लक्सर में 10 कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें नियामतपुर, ग्राम सेठपुर, सिमली, ग्राम भुरनी और जसपुर जैसे इलाके शामिल हैं।
हरिद्वार शहर में 160 इलाके सील किए गए हैं।
यहां फ्रेंडस कॉलोनी, शिवालिक नगर, किशनपुर, शिवप्रिया विहार, हनुमंतपुरम, श्यामपुर, मोहल्ला लक्काधरन, ग्राम धारीवाला, मोहल्ला चकलान, ग्राम दादूपुर, ग्राम शिवदासपुर, सुमन नगर, बीएचईएल सेक्टर-2, वार्ड नंबर-25 कनखल, मोहल्ला लोहामंडी, चौहान मोहल्ला, वर्मा भवन, तारा अपार्टमेंट, गंगानगरी, ग्राम अन्नेकी, बालाजीपुरम, ग्राम जमालपुर, ग्राम गढ़ परगना, त्रिलोक नगर और भगवतीपुरम कॉलोनी जैसे इलाके सील हैं। हरिद्वार में ज्वालापुर, कनखल और शिवालिक नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ के दो जिलों को मिले ये युवा जिलाधिकारी, 2 मिनट में पढ़िए बड़ी खबर
राजधानी देहरादून में 13 कंटेनमेंट जोन हैं।
शहर में भट्टा गांव, इंद्रेशनगर, किशन नगर एंक्लेव और पुष्पांजलि एंक्लेव सील हैं। चकराता में सदर बाजार सील है। विकासनगर में हरिपुर, कोरल लेबोरेट्री लिमिटेड, शिवनगर बस्ती, ग्राम जामनीपुर का वार्ड नंबर 8, डिक्सौन गली जामनपुर, दिनकर विहार और वार्ड नंबर 8 सील है। रायवाला में प्रतीतनगर कंटेनमेंट जोन है।
ऊधमसिंहनगर जिले में 11 कंटेनमेंट जोन हैं।
खटीमा में ग्राम चौरबेटा, बाल्मिकी बस्ती, आदर्श कॉलोनी और नौसार पटिया क्षेत्र सील हैं। रुद्रपुर में ग्राम लामरा, संजय नगर, आदर्श कॉलोनी, फूलसुंगा समेत 7 इलाके सील हैं।
इसी तरह उत्तरकाशी के भटवाड़ी में नगर पालिका का वार्ड नंबर-9, वार्ड नंबर-2 और बड़कोट के दो इलाके सील किए गए हैं। यहां मोरी में नैटवाड़ इलाका सील है।
चंपावत जिले के टनकपुर में लाल इमली पड़ाव का वार्ड नंबर-07 सील है। इन इलाकों को बेरिकेडिंग लगाकर सील किया गया है। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।