उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ा, 8 जिलों के 459 इलाके सील..हरिद्वार में बुरे हाल
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9632 पहुंच गई है। जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं, उसी तेजी से नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 371 कंटेनमेंट जोन हैं। आगे जानिए हर जिले का हाल
Aug 10 2020 12:26PM, Writer:Komal Negi
मैदानी जिलों के साथ-साथ पहाड़ में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पहाड़ी इलाकों में हर दिन कोरोना के नए केस मिल रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिन इलाकों में संक्रमण फैलने का खतरा है, उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस वक्त प्रदेश के 8 जिलों में 459 इलाके सील हैं। यहां प्रशासन के अगले आदेश तक लॉकडाउन रहेगा। किस जिले में कितने कंटेनमेंट जोन हैं, ये भी जान लें।
हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 371 कंटेनमेंट जोन हैं
यहां रुड़की में 144 इलाके सील हैं। जिनमें सलीमपुर, मीठा कुआं मोहल्ला, डंडेरा, आईआरआई कॉलोनी का वार्ड नंबर 15, मयूर गौरव गोयल वाली गली और खानपुर जैसे इलाके शामिल हैं। भगवानपुर में 25 इलाके सील हैं। जिनमें शहीदवाला, ग्राम नोकरा ग्रांट, दरियापुर, ग्राम माहेश्वरी, ग्राम टांडा हसनगढ़, बहादरपुर, धारियापुर और हसनपुर जैसे इलाके शामिल हैं। लक्सर में सेठपुर, सिमली, ग्राम भुरनी और जसपुर समेत 9 इलाके सील हैं। हरिद्वार शहर में 193 इलाके सील किए गए हैं। यहां ग्राम दादूपुर, सुमन नगर, बीएचईएल सेक्टर-2, वार्ड नंबर-25 कनखल, मोहल्ला लोहामंडी, चौहान मोहल्ला, वर्मा भवन, तारा अपार्टमेंट, गंगानगरी, ग्राम अन्नेकी, बालाजीपुरम, ग्राम जमालपुर, ग्राम गढ़ परगना, त्रिलोक नगर और भगवतीपुरम कॉलोनी जैसे इलाके सील हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात..घरों में घुसा पानी, नाले में बही कार
हरिद्वार में ज्वालापुर, कनखल, ग्राम बड़ापुर, तिबड़ी, बादशाहपुर और शिवालिक नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में हैं।
राजधानी देहरादून में 7 कंटेनमेंट जोन
ऋषिकेश में ग्राम प्रतीत नगर और गैरोला नगर सील हैं। विकासनगर में दिनकर विहार, वार्ड नंबर 8, निगम रोड और सुपरमैक्स लैबोरेट्री वाला एरिया सील है। सदर इलाके में दीपलोक कॉलोनी सील है
ऊधमसिंहनगर जिले में 45 कंटेनमेंट जोन
खटीमा में बाल्मिकी बस्ती, इस्लाम नगर, बालाजी वाली गली और नौसार पटिया समेत 21 इलाके सील हैं। रुद्रपुर में आदर्श कॉलोनी, संजय नगर, फूलसुंगा, जफरपुर और पहाड़गंज समेत 14 इलाके सील हैं। किच्छा में देवरिया का वार्ड नंबर-1 और सुनाहरी का वार्ड नंबर-12 सील है। सितारगंज के 7 इलाके कंटेनमेंट जोन में हैं।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग में बादल फटा...गेदेरे के उफान ने मचाई तबाही, बड़े नुकसान की खबर
काशीपुर में वैशाली कॉलोनी कंटेनमेंट जोन है
इसी तरह उत्तरकाशी के भटवाड़ी में बड़कोट के दो इलाके सील किए गए हैं। यहां मोरी में नैटवाड़ इलाका सील है
चंपावत जिले के टनकपुर में लाल इमली पड़ाव का वार्ड नंबर-07 और ग्राम मनिहरगोठ समेत 4 इलाके सील हैं
इसके अलावा बागेश्वर जिले के एक इलाके को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। यहां बैजनाथ क्षेत्र की अल्मिया बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है
टिहरी के नरेंद्रनगर में मुनिकीरेती का मोहल्ला शीशमझाड़ी सील है। प्रतापनगर का ग्राम जागनी भी सील है
नैनीताल के हल्द्वानी में मल्ला गोरखपुर, सिंचाई कॉलोनी, शांति विहार और संगम विहार समेत 27 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं
यहां प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी। लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है।