ऋषिकेश के लंदन...उत्तराखंड का ये पहलवान बस से करेगा ‘अतुल्य यात्रा’
अगले साल से शुरू होगी ऋषिकेश से लंदन तक की अतुल्य बस यात्रा। यह बस 75 दिनों में 21,000 किलोमीटर सफर तय करेगी और इस यात्रा में यात्रियों को तकरीबन 20 देशों की सैर कराई जाएगी। आगे पढ़िए पूरी खबर-
Oct 2 2020 7:28PM, Writer:Komal Negi
घूमने के शौकीनों के लिए एक बेहद अच्छी खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है। बसों की यात्रा तो लगभग सभी ने की होगी। मगर जल्द ही ऋषिकेश से एक ऐसी बस चलने वाली है जो आपको सीधा लंदन पहुंचाएगी। जी हां, आपने सच सुना ऋषिकेश से लंदन तक की बस यात्रा की योजना उत्तराखंड में बनाई जा रही है। इस योजना को बनाने के पीछे भारत के मशहूर रेस्लर लाभांशु शर्मा हैं। लाभांशु ने बताया कि 75 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में यात्रियों को तकरीबन 20 देशों की सैर कराई जाएगी और केवल 20 यात्री ही अतुल्य बस यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं जो कि अगले साल जून से शुरू हो सकती है। यह बस यात्रा दुनिया की सबसे लंबी बस यात्रा होगी जिसमें उत्तराखंड के ऋषिकेश से लंदन के बीच की दूरी तय की जाएगी। इस बस यात्रा का आयोजन करा रहे हैं मशहूर कुश्ती खिलाड़ी लुभांशु शर्मा। इस यात्रा का नाम रखा गया हैअतुल्य यात्रा
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: DM ने बदल डाली बेस हॉस्पिटल तस्वीर, हर किसी ने की खुलकर तारीफ
अपने नाम की तरह ही यह यात्रा भी बेहद अतुल्य साबित होगी। इस यात्रा की मुख्य बात यह होगी कि ऋषिकेश से लंदन के बीच आयोजित होने वाली इस बस यात्रा में यात्री 21,000 किलोमीटर की दूरी का सफर तय करेंगे और 20 अन्य देशों की सैर करते हुए यह यात्रा ऋषिकेश से शुरू होकर लंदन में समाप्त होगी। आईए आपको बताते हैं कि ऋषिकेश से लंदन के बीच वे कौन से 20 देश हैं जिनके दर्शन करने का यात्रियों को मौका मिलेगा। उत्तराखंड के ऋषिकेश से रवाना होकर यह अनोखी बस यात्रियों को लेकर थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान और उज़्बेकिस्तान पहुंचेगी। इसके बाद यूरोप में प्रवेश करते हुए यह बस रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, फ्रांस होते हुए फिर इंग्लैंड पहुंचेगी
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में दहेज की खातिर एक बेटी की हत्या..ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
यह पहली बार नहीं है कि भारतीय रेसलर लाभांशु शर्मा ऐसी यात्रा का आयोजन करवा रहे हैं। लाभांशु शर्मा और और उनके भाई विशाल शर्मा हाल ही में विश्व शांति यात्रा के तहत हिंदुस्तान से लंदन का सफर सड़क मार्ग से पूरा कर चुके हैं। इससे पहले भी लाभांशु अंतरराष्ट्रीय सड़क मार्ग के जरिए ही कुल 32 देशों में शांति यात्रा निकाल चुके हैं। उनका मुख्य उद्देश्य है भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना और विदेश में उसका प्रचार-प्रसार करना। 21,000 किलोमीटर की यात्रा संपन्न करने वाली इस बस यात्रा से टूरिज्म इंडस्ट्री को काफी बढ़ावा मिलेगा। इस यात्रा के दौरान भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर टूरिस्ट प्लेस पर यात्रियों को एक प्रेजेंटेशन दिखाया जाएगा और भारत के महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक विदेशी भारतीय पर्यटक स्थलों की तरफ आकर्षित हो सकें।