देहरादून का सट्टा किंग गिरफ्तार हुआ.. मौके से 25 लाख कैश बरामद
बुकी अजय जायसवाल की गिनती देहरादून से सबसे बड़े सट्टेबाजों में होती है। उसके खिलाफ सट्टेबाजी के 8 केस दर्ज हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर
Oct 12 2020 10:36AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में सख्ती के बाद भी सट्टे का अवैध कारोबार जारी है। देहरादून में पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सट्टा किंग समेत तीन लोगों को पकड़ा है। यहां दून का सबसे बड़ा सट्टा पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस ने आईपीएल के मैच में सट्टा लगा रहे दून के सट्टा किंग अजय जायसवाल और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान मौके से 25 लाख रुपये बरामद हुए। इस कार्रवाई के दौरान सट्टा लगा रहा एक आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। दून पुलिस शहर के सट्टेबाजों पर नजर बनाए हुए है। इन दिनों सट्टेबाज आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहे हैं। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बैंड बाजार स्थित एक घर में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया जा रहा है। सट्टेबाज अजय जायसवाल क्षेत्र में सक्रिय है और क्षेत्र में सट्टेबाजी का रैकेट चला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और शुक्रवार देर रात बैंड बाजार स्थित घर में दबिश दी। पुलिस की इस कार्रवाई के बारे में शनिवार को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 60 लाख की स्मैक लेकर देहरादून पहुंचे दो स्मगलर, DIG की नज़रों से बच नहीं पाए
डीआईजी ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से सट्टा किंग अजय जायसवाल के क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। तब सट्टेबाजों की धरपकड़ के लिए सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इस टीम ने क्षेत्र के एक मकान में दबिश दी। इस दौरान घर में चार लोग बैठे दिखाई दिए, जो दीवार पर लगी बड़ी टीवी पर मैच देख रहे थे। क्योंकि अजय जायसवाल पहले भी पकड़ा जा चुका है, इसलिए उसकी पहचान आसानी से हो गई। पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया, इसी बीच एक आदमी मौका देखकर फरार हो गया। कमरे की तलाशी लेने पर वहां से 25 लाख रुपये बरामद हुए। पकड़े गए सट्टेबाजों में अजय जायसवाल, उसका भाई हरिओम और चिराग चड्ढा निवासी खुड़बुड़ा शामिल हैं। जबकि अमित गुप्ता नाम का शख्स फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। अजय जायसवाल के खिलाफ सट्टेबाजी के 8 केस दर्ज हैं। पुलिस को आरोपियों के पास से एक डायरी भी मिली है। जिसमें कई लोगों के नाम दर्ज हैं। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस टीम सट्टेबाजों के नेटवर्क को ध्वस्त करने का प्रयास कर रही है। इस मामले में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।