उत्तराखंड: ड्यूटी में मिली लापरवाही..SSP ने 10 सिपाहियों को किया सस्पेंड
खबर है कि एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने काम में लापरवाही बरतने वाले 10 सिपाहियों को निलंबित किया है।
Jan 8 2021 3:40PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कुछ खाकी वर्दी वाले ऐसे भी हैं जो इमानदारी से अपना काम कर रहे हैं। लेकिन इस बीच कुछ वर्दीधारी ऐसे भी हैं जो अपने काम में टालमटोल करते रहते हैं। जाहिर है अगर अच्छे काम की तारीफ होती है तो बुरे काम की आलोचना भी होनी चाहिए। आज हम आपको यह खबर के बारे में बता रहे हैं वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से है। कुछ वक्त पहले पुलिस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर ने उधम सिंह नगर जिले की कमान संभाली। एसएसपी दलीप सिंह कुमार अपने काम में अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। खबर है कि एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने काम में लापरवाही बरतने वाले 10 सिपाहियों को निलंबित किया है। काशीपुर के आईटीआई थाने के 8 सिपाहियों को और रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप में दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एसपी दलीप सिंह कुमार को शिकायत मिली थी कि यह सभी अपने काम में लापरवाही बरत रहे थे। ऐसे में इन सभी को सस्पेंड किया गया है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल के शूरवीर ने विदेश में अपने हुनर से कमाई शोहरत..गांव के लिए खोले तरक्की के द्वार
स्मार्ट पुलिस बनने के लिए पुलिस विभाग के लापरवाह एवं दादागिरी दिखाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ सख्ती बरतना बेहद जरूरी है और ऐसा हो भी रहा है। इससे पहले भी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्य में लापरवाही के चलते सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ड्यूटी के समय पुलिस कर्मियों द्वारा दिखाई जाने वाली अनुशासनहीनता और लापरवाह रवैये को देखते हुए उनके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लेना बहुत ही जरूरी है। इसी के साथ एसएसपी दलीप कुंवर ने उधम सिंह नगर जिले के सभी पुलिस कर्मियों को यह सख्त हिदायत दी है कि जिले के सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान अगर लापरवाही करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।