अभी अभी: उत्तराखंड में आज 4496 लोग कोरोना पॉजिटिव..188 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज 4496 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा चिंताजनक बात यह है कि उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है।
May 16 2021 7:00PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े थम नहीं रहे। आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 4496 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा चिंताजनक बात यह है कि उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा नहीं थम रहा है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 188 लोगों की मौत हुई है। हालांकि आज सुखद बात यह रही कि आज उत्तराखंड में 5034 लोग स्वस्थ होकर घर को लौटे हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 78802 एक्टिव केस है। अब तक उत्तराखंड में 287286 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं। इन में से 198530 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड का रिकवरी परसेंटेज 69.11 पहुंच चुका है। आज सबसे सुखद बात यह रही कि भले ही 4496 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 5034 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 287286 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 8570
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4078
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 8559
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6062
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 100197
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 44335
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 33454
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14202
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 6956
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 6204
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 12478
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 31806
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10385