image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 16 may

गुड़ न्यूज: उत्तराखंड में आज 5034 लोगों ने जीती कोरोना से जंग..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट

आज भले ही 4496 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 5034 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
May 16 2021 7:30PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 4496 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 5034 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 198530 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 78802 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 24, चमोली में 231, चंपावत में 17, देहरादून में 1984, हरिद्वार में 1119, नैनीताल में 375, पौड़ी में 5, पिथौरागढ़ में 313, रुद्रप्रयाग में 267, टिहरी में 161, उधमसिंहनगर में 15, उत्तरकाशी में 518 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 5034 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

यह भी पढ़ें - देहरादून: एक तरफ कोरोना से मर रहे लोग..दूसरी तरफ डीजे पार्टी में मस्त हैं साहबजादे
उत्तराखंड में 198530 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 5442 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 2737 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 5918 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 4457 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 70269 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 29331 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 26060 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 6994 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 5202 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 3745 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 6120 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 24347 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 7908मरीज स्वस्थ हुए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home