उत्तराखंड: अब मासूम बच्चों पर मंडराया कोरोना का खतरा..20 दिनों में 2044 बच्चे पॉजिटिव
उत्तराखंड में पिछले बीस दिनों में 9 साल से कम उम्र के 2044 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। ये आंकड़ा स्टेट कोविड कंट्रोल रूम ने जारी किया है।
May 23 2021 3:51PM, Writer:Komal Negi
कोरोना की पहली लहर बुजुर्गों पर भारी पड़ी, दूसरी लहर में युवा निशाना बन रहे हैं, इस बीच विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डराने वाली बात कही है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर मासूमों के लिए घातक साबित होगी। उत्तराखंड में इसके संकेत अभी से मिलने लगे हैं। यहां 1 मई से 20 मई तक 9 साल से कम उम्र के 2044 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए। ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमित मिले बच्चों में 8661 ऐसे बच्चे भी थे, जिनकी उम्र 10 से 19 साल के बीच थी। ये आंकड़ा स्टेट कोविड कंट्रोल रूम ने जारी किया है। कोरोना संक्रमण से लड़ रहे प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। कोरोना के केस कम हो रहे हैं, रिकवरी रेट बढ़ रहा है। लेकिन बच्चों का बड़ी तादाद में कोरोना पॉजिटिव मिलना सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से मई महीना अब तक सबसे ज्यादा मुश्किल भरा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें..31 मई तक लगा लॉकडाउन
मई में न सिर्फ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, बल्कि मौत के मामलों में भी तेजी आई है। चिंता इस बात की है कि कोरोना की जद में बुजुर्ग और व्यस्क ही नहीं बच्चे भी आ रहे हैं। इस बीच, एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि वायरस की तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर होगा। अभी 18 साल से कम उम्र वालों के लिए कोई वैक्सीन भी नहीं है। ऐसे में वायरस के लिए बच्चे आसान शिकार होंगे। प्रदेश में कोरोना के केस में भी पिछले बीस दिनों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। 1 मई से 20 मई के बीच 20 दिनों में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्टेट कोविड कंट्रोल रूम के आंकड़ों के मुताबिक 20 दिनों में 1,22,949 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए, हालांकि अब केस घटने लगे हैं। बीते 24 घंटों की बात करें तो शनिवार को कोरोना संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। 24 घंटे में 64 मरीजों की मौत हुई और 2906 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 8164 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
यह भी पढ़ें - सावधान रहें: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से 7वीं मौत..जानिए क्या हैं इस महामारी के लक्षण
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 310469 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 9972
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4901
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10169
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6812
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 104924
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 47450
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 35848
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15897
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 7818
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 7456
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14019
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 33998
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11205