image: fire in dehradun showroom

देहरादून: शो-रूम में लगी भीषण आग..दमकल की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

फायर बिग्रेड को सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लेकिन तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया।
Jun 11 2021 8:34PM, Writer:Komal Negi

देहरादून में थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत किशन नगर चौक के पास एक शोरूम की ऊपरी तीन मंजिलों में आग लग गई। दुकान कर्मचारियों द्वारा आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड को सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लेकिन तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया। घंटों की मशक्कत के बाद 11 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया। शोरूम की ऊपरी तीन मंजिल आग लगने से जल कर खाक हो गईं। पुलिस अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। साथ ही पुलिस की अग्रिम कार्रवाई जारी है। किशन नगर चौक के पास स्थित एक सेनेटरी सिंघल ग्रेनाइट शोरूम में शाम को बंद करते समय देखा कि शोरूम की पांच मंजिलों के ऊपरी तीन मंजिलों में धुंआ निकल रहा है। कर्मचारियों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी।

यह भी पढ़ें - देहरादून: छोटी सी बात पर पति ने पत्नी को मारा चाकू..3 साल की बेटी को भी नहीं बख्शा
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन तब तक आग ने काफी भयंकर रूप ले लिया और आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों से आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो फायर बिग्रेड की एक के बाद एक कुल 11 गाड़ियां बुलानी पड़ीं। कई घंटों बाद आग काबू पाया गया। आग लगने से ऊपरी तीन मंज़िलों में रखा प्लास्टिक का जल कर खाक हो गया। शोरूम की ऊपरी मंजिलों में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिसमें संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। साथ ही आग लगने से शोरूम मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। फिर भी पुलिस द्वारा आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home