उत्तराखंड: CM तीरथ के इस्तीफे की खबर, सियासी हलचल तेज
उत्तराखंड में बड़ा राजनीतिक फेरबदल देखने को मिल रहा है। आप भी पढ़ लीजिए पूरी खबर -
Jul 2 2021 7:42PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में क्या एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। सियासी माहौल में उफान के बीच एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिख कर इस्तीफ़ा भेजा है। खबर है कि कि उन्होंने पत्र में लिखा है कि जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 151 A के तहत अब उप चुनाव संभव नहीं है, इसलिए मै मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देता हूं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अगला सीएम कोई मौजूदा विधायक ही होगा। सीएम तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में थे। वहां उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। हालांकि इसके बाद जब वो मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने बताया था कि राज्य में कोविड संक्रमण और तमाम चीजों को लेकर बातचीत हुई थी। लग रहा था कि सब कुछ ठीक हो गया है। लेकिन अब एक खबर सामने आ रही है कि सीएम तीरथ ने संवैधानिक कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है। सीएम तीरथ ने राज्यपाल से भी मिलने का समय मांगा है। देखना है कि आगे ये सियासी घटनाक्रम क्या नया मोड़ लेता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जन्मदिन से ठीक पहले शहीद हुए हिमांशु नेगी, 21 साल की उम्र में ही चले गए