image: Car fell into river in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, नदी में गिरी कार..1 मौत, 2 लापता, 3 घायल

रतूड़ा के पास एक कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है
Jul 5 2021 12:44PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतूड़ा के पास एक कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है, 2 लोग लापता हैं और 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा आज सुबह करीब 9:00 बजे हुआ कार संख्या UK07DS5845 अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में गिर गई। कार में सवार नेहा, वंदना, राधा और 4 साल के एक बच्चे को एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 11 साल की वंदना की मौत हो गई। इसके अलावा वाहन चालक दयाल सिंह और एक महिला ममता देवी लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि दोनों अलकनंदा नदी में गिरी गाड़ी के अंदर फंसे हैं। एसडीआरएफ की टीम और गोताखारों द्वारा गाड़ी में फंसे दोनों लोगों को निकाला जा रहा है। हालांकि इस हादसे को 2 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और दोनों के बचने की उम्मीद ना के बराबर लग रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गंगा किनारे दारू पीकर अश्लील गीतों पर नाच रहे थे हुड़दंगी..12 लोगों पर केस दर्ज


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home