उत्तराखंड: 17 दिन पहले ही हुई थी शादी, पंखे से लटका मिला नवविवाहिता का शव
रुद्रपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहित ने पंखे से लटक कर दी जान, 17 दिन पहले ही हुआ था विवाह। जानिए पूरा मामला
Jul 17 2021 3:56PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में स्थित रुद्रपुर से आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रुद्रपुर में एक नवविवाहिता ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है मगर पुलिस इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि युवती की शादी 17 दिन पहले ही हुई थी और शादी के महज 17 दिन के बाद ही युवती ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। हादसे के बाद से ही युवती के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसी के साथ में पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती की आत्महत्या के साथ ही उसके परिजन भी तमाम सवालों के घेरे में आ चुके हैं। अचंभे की बात यह है कि युवती का विवाह महज 17 दिन पहले ही हुआ था। ऐसे में ऐसी क्या वजह रही होगी कि युवती ने 17 दिन के अंदर ही पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। मामला रुद्रपुर के रम्पुरा का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक किच्छा की निवासी विमला का विवाह रुद्रपुर के लीलाधर से बीती 28 जून को हुआ था। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून के पॉश इलाके में युवक की गला रेतकर हत्या, मचा हड़कंप
बीते गुरुवार को सुबह के समय लीलाधर कुछ काम से घर से बाहर निकला था। जब वह वापस आया तब कमरे का दरवाजा बंद होने के बाद उसको अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद उसने कमरे के दरवाजे को खोलकर देखा तो विमला का शव पंखे से लटक रखा था। लीलाधर ने तुरंत ही इस बात की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने विमला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है और हर पहलू को गंभीरता से देख रही है। जांच-पड़ताल में पुलिस को मृतका के परिजनों ने बताया कि वह रविवार को अपने मायके से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी और उसके 2 दिन बाद वह अचानक ही लौट आई। विमला ने बताया कि उसको कोई अज्ञात शख्स नशीला पदार्थ सुंघा कर अपने साथ ले गया था और वहां पर उसने उसको 2 दिन तक कमरे में बंद रखा। वह किसी तरह वहां से बचकर घर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग के एंगल से जांच रही है। सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।