ऋषिकेश में गुस्साए हाथी ने मचाया तांडव, 15 साल के बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला
जंगली जानवरों के हमले में कई बार ग्रामीणों को अपने जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। आज फिर ऋषिकेश से एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आ रही है.आगे पढ़ें
Aug 14 2021 12:41PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं सामने आ रही है। जंगली जानवरों के हमले में कई बार ग्रामीणों को अपने जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। आज फिर ऋषिकेश से एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ बड़कोट रेंज के अंतर्गत घमंडपुर गांव में जंगल के पास हाथी ने एक वन गुर्जर किशोर को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। विभागीय कर्मचारियों ने किसी तरह से हाथी को जंगल में खदेड़ा और फिर शव को अपने कब्जे में लिया। मरने वाले युवक की पहचान वन गुर्जर इस्लामु (15 वर्ष) पुत्र मूसा के रूप में हुई पुलिस के मुताबिक बड़कोट रेंज के अंतर्गत घमंडपुर गांव से करीब चार किलोमीटर आगे शुक्रवार देर शाम इस्लामु अपने दोस्त के साथ घूमने गया था. आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में चंद्रभागा तट पर आया 12 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप
तभी रेंज की जाखन बीट के अंतर्गत नदी से करीब 100 मीटर की दूरी पर अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर बाहर आ गया । ये सब इतनी तेजी से हुआ कि इस्लामु को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया। हाथी ने उसे सूंड में लपेट कर पटकना शुरू कर दिया। इस बीच एक अन्य किशोर वहां से भाग निकला और उसने कुछ दूरी पर मौजूद डेरे में जाकर घटना की सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां हाथी कई घंटे तक घटनास्थल के आसपास घूमता दिखाई दिया। रात में अंधेरा ज्यादा होने के कारण हाथी को भगाने के लिए वन विभाग की टीम ने वहां पटाखे फोड़े। लाइट की व्यवस्था करने के बाद शव को कब्जे में लिया गया रेंज अधिकारी ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया के तहत मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इन दिनों जंगल से सटे इलाकों में हाथी के हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। , इसलिए जितना संभव हो जंगल की ओर जाने से बचें।