image: Subedar ajay rautela of tehri garhwal shaheed

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर, आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए सूबेदार अजय रौतेला

एक खबर के मुताबिक सूबेदार अजय सिंह रौतेला पुंछ में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं.
Oct 16 2021 11:56AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। न जाने कितने ऐसे परिवार हैं जो अपने वीर सपूतों को खो चुके हैं। अभी 24 घंटे पहले ही खबर आई थी कि उत्तराखंड के दो जांबाज़ पुंछ में शहीद हो गए। टिहरी गढ़वाल के विक्रम सिंह नेगी और चमोली जिले के योगंबर सिंह के पुंछ में शहीद होने की खबर सामने आई थी। इस बीच उत्तराखंड के लिए एक और दुखद खबर है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक पुंछ में सूबेदार अजय रौतेला के शहीद होने की खबर है। बताया जा रहा है कि सूबेदार अजय रौतेला टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे। टिहरी के नरेंद्रनगर ब्लॉक के रामपुर खाड़ी गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। वर्तमान में सूबेदार अजय रौतेला का परिवार देहरादून क्लेमनटाउन में निवासरत है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि पुंछ में आतंकी मुठभेड़ में सूबेदार अजय रौतेला शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड शहीद विक्रम नेगी, 22 अक्टूबर को गांव आना था..तिरंगे में लिपटा आया पार्थिव शरीर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home